By  
on  

विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, अली फजल और अन्य ने पूरे भारत में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए दान किये 20 हजार पीपीई किट

दुनिया अभी भी कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ रही है और कई फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स दुनिया को सुरक्षित रखने की दिशा में दिन रात काम कर रहे हैं, ताकि दुनिया ने लोग सुरक्षित रह सकें. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने साथ आ कर एक सामाजिक पहल के माध्यम से अपना आभार व्यक्त किया है.

देश भर के 50 से अधिक अस्पतालों में 20,000+ पीपीई किट भेजने के बाद, बॉलीवुड सेलेब्स विद्या बालन, अली फज़ल, दीया मिर्ज़ा, सोनाक्षी सिन्हा, वीर दास, ऋचा चड्ढा, पूजा हेगड़े सहित अन्य ने नेशनल डॉक्टर्स डे पर अपनी पहल का समापन किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

HAPPY DOCTORS DAY! To all our ASLI heroes! #doctorsday #thankyou #covidwarriors #coronawarriors #trueheroes

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

(यह भी पढ़ें: Doctor’s Day 2020: जेनेलिया और रितेश देशमुख ने इस खास दिन पर लिया अंगों को दान करने का संकल्प, वीडियो के जरिए की घोषणा)

प्रोड्यूसर मनीष मुंद्रा से प्रेरित होकर, PPE ड्राइव की शुरुआत सेलिब्रिटी फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर अतुल कासबेकर ने की थी, जिन्होंने ट्रिंग इंडिया के साथ मिलकर COVID-19 के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की रक्षा की. अब तक मुंबई में केईएम अस्पताल और कामा से, पहल हैदराबाद, रत्नागिरी, लखनऊ, पुणे, इंदौर, पंजाब और दिल्ली जैसे अन्य शहरों तक पहुंच गई है. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive