मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 71 साल थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देर रात उनकी तबियत बिगड़ी और 1. 52 मिनट पर उनका निधन हो गया.
सरोज के निधन की खबर आते ही अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'उठते ही खबर मिली कि लेजेंडरी कोरियोग्राफर सरोज खान अब नहीं रही. उन्होंने डांस को इतना आसान बना दिया था कि कोई भी डांस कर सकता है. इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान.उनकी आत्मा को शांति मिले.
Woke up to the sad news that legendary choreographer #SarojKhan ji is no more. She made dance look easy almost like anybody can dance, a huge loss for the industry. May her soul rest in peace
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2020
मनोज बाजपाई ने लिखा, 'रेस्ट इन पीस सरोज जी'.
Rest in peace Saroj ji
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 3, 2020
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने लिखा, 'टेस्ट इन पीस सरोज जी. आप बहुतों के लिए इंस्पिरेशन थी. मेरे लिए भी. गानों के लिए शुक्रिया.
Rest in peace Sarojji.. u were an inspiration to many, myself included. Thank you for the songs #SarojKhan
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 3, 2020
निमरत कौर ने सरोज खान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सरोज जी के नाम ने 'कोरियोग्राफर' शब्द से मेरा परिचय करवाया. एक प्रतिभाशाली व्यक्ति जिसने सितारों को अमर कर दिया और हिंदी फिल्मी गीतों का जादू जिनके अद्भुत काम के साथ एक युग को दर्शाता है. उनके चाहनेवालों को और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में साहस मिले. उनके जैसा कोई और नहीं होगा.
इसके साथ अमृता राव, तमन्ना भाटिया और रकुल प्रीत ने भी सरोज के निधन पर श्रद्धांजलि दी है.