By  
on  

अपने गुरु सरोज खान के निधन से आहत हुयी माधुरी दीक्षित, उर्मिला मातोंडकर भी हुयी दुखी

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 71 साल थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देर रात उनकी तबियत बिगड़ी और 1. 52 मिनट पर उनका निधन हो गया. 

माधुरी दीक्षित जिन्होंने सरोज खान की कोरियोग्राफी में अनगिनत गाने किये है और उनकी फिल्म कलंक में भी माधुरी के गाने 'तबाह हो गए' गाने को भी कोरियोग्राफ किया है. 

सरोज के निधन पर ट्वीट करते हुए माधुरी ने लिखा, 'मैं अपनी दोस्त और सरोज खान के निधन से सदमे में हूं. डांस में मेरा बेस्ट देने तक पहुंचने में मेरी मदद करने के लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी. दुनिया ने एक बेहतरीन टेलेंटेड शख्स को खो दिया. मैं हमेशा आपको याद करूंगी. उनके परिवार को मेरी सांत्वना. भगवान् आपकी आत्मा को शान्ति दे. 

सरोज खान ने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत को किया था डेडिकेट, एक्टर के निधन से थीं बेहद दुखी

 

माधुरी ने इंस्टाग्राम पर भी सरोज के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आज गहरे दुख में हूं और मेरे पास शब्द नहीं है. शुरुआत से सरोज जी मेरे सफर का हिस्सा थी. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया. केवल डांस ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ. इस व्यक्तिगतक्षति के बारे में सोचकर मेरे दिमाग में बहुत सारी यादें घूम रही है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. 

 

 

उर्मिला मांतोडकर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'महान सरोज खान के बारे में सुनकर दुख हुआ कि वह एक ऐसी दृष्टि थी, जो अद्वितीय तकनीकी कौशल के साथ नृत्य कर रही थी. उनका हर एक गाना मास्टरपीस था. 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive