By  
on  

नेशनल अवॉर्ड विनर सरोज खान के निधन पर बोली करीना कपूर खान, डांस और एक्सप्रेशन हमारे लिए कभी सेम नहीं हो सकते' 

पिछले दो- तीन महीनों में बॉलीवुड ने कई दिग्गज स्टार्स को खो दिया है. इन सब के बीच आज सरोज खान ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को डांस सिखाने में सरोज खान ने अहम भूमिला निभाई थी. उन्होंने सरोज खान, श्रीदेवी, उर्मिला मांतोडकर, कंगना रनौत, जैसे सितारों को डांस सिखाया है. 

सरोज खान ने इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' में गाने 'ये इश्क हाए' गाने में करीना को डांस सिखाया था. सरोज के निधन पर करीना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मास्टर जी ने हमेशा मुझसे कहा पैर नहीं चला सकती तो कम से कम फेस तो चला. उन्होंने मुझसे यही सिखाया डांस को मुस्कराहट और आंखों से एन्जॉय करना. दूसरा कोई और नहीं हो सकता. हम एक्टर्स के लिए डांस और एक्स्प्रेशन एक जैसे नहीं हो सकते जो उनसे प्यार करते थे. लव यू मास्टर जी.'

कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन, इंडस्ट्री को लगा एक और झटका

 

ये इश्क हाए के लिए सरोज खान को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने फिल्म एजेंट विनोद से करीना के गाने 'दिल मेरा मुफ्त का' को कोरियोग्राफ किया. 

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive