By  
on  

Video: सरोज खान ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में बताया था, 'मेरी मां ने मुझे अपनी परछाई के साथ नाचते हुए देखा और इस तरह हुई डांस की शुरुआत'

दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान का आज तड़के निधन हो गया. वह 72 वर्ष की थीं और उन्हें सांस लेने की समस्या की शिकायत के बाद 20 जून को मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने आज कार्डियक अरेस्ट के कारण अपनी आखिरी सांस ली.

निधि तुली की 2012 की डॉक्यूमेंट्री द सरोज खान स्टोरी उन फैंस के लिए एक ट्रीट है, जो दिग्गज कोरियोग्राफर की इतने साल की उपलब्धियों और जीवन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं. 57 मिनट की यह फिल्म मुंबई में सरोज के शुरुआती दिनों में एक जूनियर डांसर और कोरियोग्राफर बी सोहनलाल के डांस असिस्टेंट के रूप में दिखाई देती है, जिनसे उन्होंने बाद में शादी की.

(यह भी पढ़े: )

डॉक्यूमेंट्री बॉलीवुड में उनकी एक इंडिपेंडेंट कोरियोग्राफर के रूप में सफलता और माधुरी दीक्षित के साथ उनके व्यापक काम को दिखाती है.

तुली की इस डॉक्यूमेंट्री में व्यजंतीमाला, सुभाष घई, संजय लीला भंसाली, शरद रामनाथन और माधुरी के साथ लिया हुआ इंटरव्यू है.

(Source: YouTube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive