By  
on  

सरोज खान निधन: सरोज जी की बेटी सुकैना खान ने बताया, 'सलमान खान ने आखिर तक मां की मदद की'

3 जुलाई की सुबह मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 72 साल थी. रिपोर्ट्स की मानें तो देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और 1. 52 मिनट पर उनका निधन हो गया. सरोज को कुछ दिन पहले ही सांस में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद सरोज का  कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी.  

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सुकैना ने बताया, 'सलमान ने आखिर तक मास्टर जी की मदद की क्यूंकि कुछ समय से उनके पास काम नहीं था.' सलमान बुरे समय में उनके साथ खड़े थे. सिर्फ सरोज जी की ही नहीं सलमान ने सुकैना के बेटे की हार्ट सर्जरी के दौरान मदद की. 

अमिताभ बच्चन और काजोल ने सरोज खान के निधन पर जताया शोक, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि 

वेबसाइट के अनुसार, 'पिछले साल सरोज जी सलमान से मिली. उन्होंने तुरंत उन्हें काम दिलाने के वादा किया. पिछले साल सरोज जी के ग्रैंडसन को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या थी उन्होंने उसका पूरा खर्चा उठाया. इस दौरान वह खान फैमिली के बहुत नजदीक आ गयी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive