By  
on  

अजय देवगन ने की अनाउंसमेंट, गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत पर बनाएंगे फिल्म 

4 जुलाई की सुबह अजय देवगन ने अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की. अजय लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के आधार पर एक फिल्म बनाने की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म को अजय देवगन एफफिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी द्वारा सह-निर्मित किया जाएगा.फिल्म में उन 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने चीनी सैनिकों का निडर होकर मुकाबला किया था.  फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है और न ही स्टारकास्ट फाइनल हुयी है. 

 

बता दें, पिछले महीने 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी थी. साल 1975 के बाद यह भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ टकराव का पहला मामला था.

Disney+Hotstar Live Event: अक्षय कुमार के मुताबिक साड़ी है सबसे सुंदर परिधान; अजय देवगन ने दिया मजेदार जवाब

 

अजय की अगली बड़ी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' और 'मैदान' है. भुज में अजय के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और शरद केलकर भी हैं. फिल्म के निर्देशन और लेखन की कमान अभिषेक दुधैया ने संभाली है. बहुत जल्द इसे डिज्नी हॉटस्टार पर प्रीमियर किया जायेगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive