अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' की नयी रिलीज डेट आज सामने आयी है. फिल्म अगले साल इंडिपेंडेंस वीक (13 अगस्त 2021) को रिलीज होगी. मैदान में अजय देवगन इंडियन फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे. सैय्यद 1956 से 1962 तक भारतीय टीम के कोच थे. यह वह दौर था, जब भारतीय टीम अपने गोल्डन पीरिएड में थी.
साल 1956 में टीम मेलबर्न में ओलपिंक में पहुंची थी. कई बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया था. इसके बाद टीम कभी इस स्तर तक नहीं पहुंच पाई. उस वक्त टीम इंडिया के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम थे. उन्होंने कैंसर से लड़ते हुए 1962 में टीम को एशियन गेम्स में गोल्ड दिलाया था. अजय देवगन इसी कोच की भूमिका में दिखाई देंगे.
Disney+Hotstar Live Event: अक्षय कुमार के मुताबिक साड़ी है सबसे सुंदर परिधान; अजय देवगन ने दिया मजेदार जवाब
2021 Independence week. An untold story that will make every Indian proud. 13th August mark the date. #Maidaan2021@priyamani6 @raogajraj @BoneyKapoor @iAmitRSharma @freshlimefilms @SaiwynQ @ActorRudranil @writish @saregamaglobal @ZeeStudios_ @ZeeStudiosInt pic.twitter.com/we6JPgu2Ui
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 4, 2020
काम की बात करें तो 'मैदान' के साथ अजय के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स है. चाणक्य, भुज-: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' और आज उन्होंने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की जो गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान की कहानी बताएगी.