भारत के सभी अर्ध सैन्य बल जैसे सीआरपीएफ (सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स), बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स), एसएसबी (शस्त्र सीमा बल), सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) में देश के ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लोग भी शामिल हो सकते हैं.
दरअसल, इस खबर को छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर दिपांशु काबरा ने साझा किया है. अक्षय भी इस खबर को शेयर किये बिना रह नहीं पाए. अक्षय ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छी खबर। यह सही दिशा में विकास की ओर कदम है. मुझे उम्मीद है कि देश के बाकी रोजगार भी इसे फॉलो करेंगे.
अगस्त से फ्लोर पर जाएगी अक्षय कुमार, वाणी कपूर स्टारर 'बेल बॉटम', UK में होगी फिल्म की शूटिंग
Brilliant news! Now that’s a progressive move by the government in the right direction. I hope rest of the occupations in the country follow suit. https://t.co/r7tEWFR7JD
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 5, 2020
Historic move towards #Equality.
Officials of @BSF_India, @CRPFIndia & @DGSSB told @HMOIndia that they will recruit transgenders to the Officer Cadre Posts of Assistant Commandments.
This will deliver a very positive message to the society & strengthen our Social Fabric. pic.twitter.com/Qpr40BXMaH— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 5, 2020
बता दें, सालों से इस समाज के लोगों को असमानता का दर्द झेलना पड़ा है. अक्षय भी इनका सपोर्ट करते आये हैं. साल के शुरुआत में उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये इस कम्युनिटी के लोगों को चेन्नई में घर बनाने के लिए पैसे दिए थे.
अक्षय अपनी अगली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में भी ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं. लॉक डाउन पर लॉक डाउन बढ़ने की वजह से अब एक फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
(Source: Twitter)