By  
on  

'बुराड़ी कांड' और 'राडिया टेप' विवाद पर बनेगी वेब सीरीज, प्रोडक्शन हाउस ने की अनाउंसमेंट 

साल 2018 में उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की मौत ने दिल्ली सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने बुराड़ी कांड के साथ 'राडिया टेप विवाद' पर वेब सीरीज बनाने का फैसला किया है. 

यह वेब सीरीज नीलिमा कोटा की किताब 'द ऑनेस्ट सीजन' से प्रेरित है जिसके राइटिंग और डायरेक्शन की जिम्मेदारी सुपर्ण वर्मा को सौंपी गई है. इस खबर की जानकारी खुद वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ अजीत अंधारे ने दी है. 

राडिया टेप विवाद देश की चर्चित घटनाओं में से एक है. दरअसल, उस समय की राजनीतिक पैरवीकार नीरा राडिया की एक सीनियर पत्रकार और कुछ कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ फोन पर हुई बातचीत को आयकर विभाग ने टैप कर लिया था. इस बातचीत में आयकर विभाग ने पाया था कि इन लोगों के बीच हुई बातचीत में 2जी स्पेक्ट्रम की खरीद फरोख्त की भी कुछ संदिग्ध बातें हुई हैं. अब इस घटना को वेब सीरीज ने बदलकर दर्शकों के सामने पेश किया जायेगा. 

राडिया टेप और बुराड़ी कांड के अलावा कंपनी ने पांच वेब सीरीज पर काम शुरू किया है. इसकी पटकथा कनिष्का वर्मा कर रही हैं. कनिष्का ने रश, लव ब्रेकअप्स जिंदगी, लाहौर जैसी फिल्मों के निर्देशन में काम किया है.
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive