दिवंगत इरफान का इंस्टाग्राम अकाउंट बना 'यादगार', दिग्गज एक्टर की प्रोफाइल पर लिखा गया 'रिमेंबरिंग'
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. इरफान के जाने का गम हर किसी को है. इरफान के फैंस उन्हे काफी मिस कर रहे हैं. अपनी मौत के साथ ही इरफान अपनी अनगिनत यादों और खूबसूरत पलों को पीछे छोड़ गए हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपुत के बाद इरफान की याद में उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट में भी एक बदलाव देखने को मिला है. इंस्टाग्राम में भी कुछ ऐसा किया कि इरफान का इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल यादगार बन गया.
इरफान की याद में इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को मैमोरी बना दिया है. इंस्टाग्राम ने उनके नाम के आगे रिमेंबरिंग (Remembering) लिख दिया है. इसके साथ ही अब उनका अकाउंट एक यादगार के तौर पर इंस्टाग्राम पर रहेगा. मेमोरलाइज्ड अकाउंट्स होने के बाद एक तरह से अकाउंट के सभी राइट्स खत्म कर दिए जाते हैं. इरफान के अकाउंट में अब किसी भी तरह के परिवर्तन नहीं किए जा सकेंगे. न तो अब कोई भी फोटो और वीडियो अपलोड की जा सकेगी न ही रिमूव की जा सकेगी.
वहीं बता दे हाल ही में इरफान के बेटे बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा था कि, सुशांत का नाम लिए बिना नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए. उन्होंने लिखा कि, 'सुशांत की मौत के बहाने से नेपोटिज्म के मुद्दे को उठाना गलत है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की बहस सुशांत की मौत के बाद से ही शुरू हुई है. इन सब के बीच, इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने दिल खोलकर इंस्टाग्राम पर अपनी बात कही है. उन्होंने लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सभी को दोष देने का खेल शुरू हो गया है और इसका कोई मतलब नहीं है.' बाबिल ने सुशांत के ठीक एक महीने पहले अपने पिता इरफान की मौत का हवाला देकर अपने नोट की शुरुआत की थी.