By  
on  

सरोज खान के निधन के बाद नीना गुप्ता ने याद की 'चोली के पीछे' गाने की मेकिंग, साझा किया अधूरा सपना, देखें वीडियो

नीना गुप्ता ने प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट शेयर कर अपनी संवेदना व्यक्त की है. वीडियो में उन्होंने मास्टर जी के साथ किये गए गाने 'चोली के पीछे क्या है' के अनुभव को साझा किया है. साथ ही उन्होंने अपने एक सपने के बारे में बात की है, जो शायद कभी पूरा नहीं होगा.

वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा है, "पहले दिन जब मैं ‘चोली के पीछे’ गाने के सेट पर गई, तो मैंने तब सरोज खान जी का नाम सुना था. बड़े-बड़े एक्टर्स-एक्ट्रेस को उन्होंने कोरियोग्राफ किया था. मैं बहुत नर्वस थी. मेरे सामने माधुरी दीक्षित थीं. वो और भी नर्वस थी. जब मेरी बारी आई तो उन्होंने मुझे मूव्स दिखाने शुरू किए. मेरे हाथ-पैर एकदम ठंडे हो गए. मैंने कहा कि मैं ये नहीं कर पाऊंगी. क्योंकि मेरे अंदर कॉन्फिडेंस ही नहीं था. उन्होंने कहा, ‘देखो इस तरह से करना है, अब तुम बताओ कि तुम किस तरह से कर सकती हो. मैं उसको उस तरीके से ढाल दूंगी’. उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया. मेरे अंदर भी फिर कॉन्फिडेंस आ गया. उनके मूव्स को समझ गई. उन्होंने मेरे लिए मूव्स को आसान कर दिया. क्योंकि मैं माधुरी की तरह कोई बहुत ट्रेंड डांसर नहीं थी. उन्होंने प्यार से, मुझे तनाव से मुक्त करके, डांस करवाया.”

नीचे देखें वीडियो:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

(यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में नीना गुप्ता ने तीन फिल्मों का कहा - 'हां')

आगे कहती हैं, "चोली के पीछे’ के बाद मैंने कुछ नहीं किया उनके साथ. मैं सोचती थी कि अब जैसे मुझे फिल्म फेयर का अवॉर्ड मिला, और भी बाकी अवॉर्ड्स मिले ‘बधाई हो’ के लिए, तो मैं ऐसा सपना देखती थी कि शायद… हालांकि मैं इसके लिए बूढ़ी हूं… लेकिन मैं सपना देखती थी कि शायद ये जो अवॉर्ड फंक्शन होते हैं न इसमें लोग डांस करते हैं. मैं सोचती थी कि शायद मुझे भी डांस करने के लिए बुलाएं. अगर ऐसा होगा तो मैं शर्त रखूंगी कि मैं डांस ज़रूर करना चाहती हूं, लेकिन कोरियोग्राफी सरोज जी करेंगी. लेकिन मेरा ये सपना अधूरा रह गया. उनके निधन की बात सुनकर बहुत दुख हुआ."

आपको बता दें कि सरोज खान की उम्र 72 साल थी. उन्होंने 3 जुलाई को मुंबई के गुरू नानक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive