उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार अब हजरतगंज थाने में इन फ्रॉड करनेवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के हजरतगंज में एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के एमडी किरण बाबा और डायरेक्टर विनय भसीन सहित छह लोगों के खिलाफ धोखेधड़ी का मामला दर्ज है.
इन दोनों पर आरोप है कि ये इन्होनें शिल्पा शेट्टी को अपनी कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बताते हुए आकर्षक कमाई का ऑफर देकर पैसा इंवेस्ट कराया था. बिजनेसमैन रोहितवीर सिंह का कहना है कि किरण ने शिल्पा को अपनी कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए अच्छी कमाई का ऑफर देते हुए फ्रेंचाइजी दी थी. किरण की बातों में आकर उन्होंने कंपनी में लाखों की इन्वेस्टमेंट की. रोहितवीर का कहना है कि किरण ने उन्हें शिल्पा की तस्वीरें दिखाई जिसमें वह बैनर का प्रचार कर रही हैं. बीच बीच में शिल्पा आकर खुद चीजें बताती है.
ये सब देखने के बाद पीड़ित ने पार्टनरशिप में काम शुरू किया. इस बिजनेस में फायदे की जगह उन्हें लगातार होता रहा. इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है. इसके बाद कंपनी के मालिक किरण बाबा और डायरेक्टर विनय भसीन और उनके स्टाफ के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी 408, 420 व 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
हजरतगंज के एसीपी अभय मिश्रा केअनुसार 'इस मामले में एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के मालिक सहित स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बाकी मामले की जांच चल रही है.