बुधवार सुबह एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया. पायल को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने फैंस से कह रही है की उन्हें बिना कोई जानकारी दिए उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया.
पायल हमेशा अपने पोस्ट के जरिये आलोचनाओं का शिकार होती आयी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उनका अकाउंट सस्पेंडेड दिखाई दे रहा है. वीडियो में पायल बता रही हैं कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि उनका अकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया है.
वीडियो में पायल कहती है, 'अभी मुझे आधे घंटे पहले पता चला है कि मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, कोई वजह नहीं बताई गई है, न ही कोई ईमेल मुझे भेजा गया है. मुझे नहीं पता कि इसके पीछे वजह क्या है, मेरा अकाउंट उन्होंने क्यों डिलीट किया. न मैं किसी को गाली देती हूं, न किसी के साथ गलत शब्दों का प्रयोग करती हूं. मैं यकीनन फैक्ट्स को शेयर करने का प्रयास करती हूं, लेकिन लिबरल्स और ट्विटर को कंट्रोल करने वाले कुछ 'अतिवादियों' द्वारा मेरे इस प्रयास को गलत तरीके से प्रॉजेक्ट करने की कोशिश की जा रही है. आप सब ट्विटर इंडिया से पता कीजिए कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ और मेरे अकाउंट को वापस लाने के लिए ट्विटर से अपनी मांग रखिए, वर्ना मैं आप लोगों से बात नहीं कर पाऊंगी.'
मुसीबत में फांसी पायल रोहतगी, विवादित बयान पर पुलिस में दर्ज हुयी शिकायत
यह दूसरी बार है जब ट्विटर इंडिया ने पायल का अकाउंट सस्पेंड किया है. इससे पहले जून में एक हफ्ते के लिए उनका अकाउंट सस्पेंड किया गया था. नेहरू-गांधी परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए राजस्थान पुलिस ने उन्हें पिछले साल दिसम्बर में हिरासत में भी लिया था.