सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम ने अपना नया शॉर्ट वीडियो फीचर Reels लॉन्च कर दिया है...जो लगभग TikTok ऐप जैसा ही है. इस फीचर के आते ही जहां टिकटॉकर्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस के बाद भारत चौथा मार्केट होगा, जहां पर Instagram ने अपने Reels फीचर का लॉन्च किया है. Instagram का Reels फीचर अभी तक भारत में टेस्टिंग फेज में था, जिसे अब फाइनली कंपनी की तरफ से ऑफिशियल तौर पर भारत के लिए लॉन्च कर दिया गया है. Instagram के Reels में यूजर्स 15 सेकंड्स के वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे. साथ ही लूप वीडियो क्लिप बना सकते हैं. इसके अलावा Tiktok की तरह ही अपने पसंद के म्यूजिक और अलग अलग क्लिप्स भी जोड़ सकेंगे. Reel को यूजर्स फीड के तौर पर पोस्ट कर सकेंगे और एक स्टोरी की तरह भी शेयर कर पाएंगे, जो कि 24 घंटे में गायब हो जाएगी.
वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भारत में 'TikTok' के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने के इस नए फिचर 'Reels' पर फनी वीडियोज अपलोड करे हैं. कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, माधुरी, वरुण धवन, नेहा धूपिया, रितेश देशमुख ने इस फिचर पर फनी वीडियोज डाले हैं.
(Source: Instagram)