By  
on  

'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक की कोरियोग्राफी फीस पूछने पर फराह खान ने मुकेश छाबड़ा को दिया था यह जवाब

फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी पर फिल्माया गए एस गाने में सुशांत एनर्जी से भरपूर लग रहे है. इस गाने को देखकर फैंस फिर इमोशनल हो गए हैं क्योकिं  सॉन्ग में एक्टर थिरकते और अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इस गाने में सुशांत के किरदार 'मैनी' की वो जिंदादिली देखने को मिल रही है, जिसने संजना सांघी के किरदार 'किजी' को दीवाना बना दिया था. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है. गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. गाने में सुशांत स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया हैं. ये गाना फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है, जिसमें सुशांत ने इस गाने की रिहर्सल एक दिन की और दूसरे दिन सिर्फ एक शॉट में गाना कम्पलीट किया था. बेहतरीन डांसर होने के नाते गाने में सुशान्त की पेरफॉरमेंस बेहद सरल और सहज लग रही है. फराह खान ने इस गाने के लिए कोई फीस भी नहीं ली है. वहीं हाल ही में फराह और मुकेश छाबड़ा की गाने को लेकर हुई बातचीत सामने आई है. जिससे पत लगा कि फराह ने इस सॉन्ग के लिए फिस नहीं ली हैं.  

Recommended Read: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, एनर्जी से भरपूर एक्टर ने जीता दिल



बता दें कि, पहली बार सुशांत के साथ अपने अनुभव के बारे में फराह खान ने कहा था कि, "यह गीत मेरे लिए इसीलिए खास है,क्योंकि ये पहली बार था जब मैंने सुशांत को कोरियोग्राफ किया था.हम लंबे समय से दोस्त तो थे लेकिन कभी भी एक साथ काम नहीं किया. मैंने मुकेश छाबड़ा से यह वादा भी किया था कि वह जब अपने निर्देशन की शुरुआत करेंगे तो मैं उनकी फिल्म में एक गीत जरूर करूंगी. मैं चाहती थी कि गाना, एक ही शॉट में पूरा हो जाये क्योंकि मैं सुशान्त के डांसिंग गुणों से अवगत थी।वो एक बार हमारे रियालिटी शो में सेलेब्रेटी जज बनकर आये ,जहा उन्होंने प्रतियोगियों से भी ज्यादा अच्छा डांस किया. हमने एक दिन पूरी गाने की रिहर्सल की और फिर आधे दिन में पूरा गाना एक शॉट में कम्पलीट किया।गाने को इतने बेहतरीन ढंग से जल्द ही पूरा करने के बदले सुशान्त मुझसे मेरे घर से स्वादिस्ट खानों की फरमाइश करते थे जो मैं उनके लिए हमेशा लेकर आती थी। मैं गाने को देखती हूं तो महसूस होता हैं कि सुशान्त कितने खुश लग रहे थे उसमे। ये गाना इसीलिए मेरे लिए बहुत खास हैं.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive