8 जुलाई की रात फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन जगदीप जी का 81 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जगदीप जिन्हें 'सूरमा भोपाली' के नाम से जाना जाता था. जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है. उन्होंने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया था. वहीं दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक शोक में हैं. वहीं जिसपर अमूल बटर के विज्ञापन ने भी अपने खास अंदाज से लीडेंज कलाकाल जगदीप जी को श्रद्धांजलि दी है.
मिल्क उत्पादन अमूल कॉओपरेटिव ने अपने हालिया ट्रेडमार्क विज्ञापन के जरिए जगदीप जी के लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन किरदारो को याद कर ट्रिब्यूट दिया. साथा हि बहुत ही प्यारा कैप्शन देते हुए लिखा हैं कि,' 'पूरे जग को हसांया..जगदीप(1939-2020)'
#Amul Topical: Tribute to the great actor-comedian... pic.twitter.com/aMAIOc7psg
— Amul.coop (@Amul_Coop) July 9, 2020
बता दें कि, अपने 'सूरमा भोपाली' के किरदार के लिए प्रसिद्ध जगदीप का यह असली नाम नहीं है. बता दें कि यह उनका स्टेज नेम है, जिससे उन्हें उनके पूरे करियर के दौरान पहचाना गया. वहीं, उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है, जो सिर्फ उनके करीबी लोगों को ही पता था. साल 1947 में इंडिया पाकिस्तान के पार्टीशन के दौरान जगदीप साहब मुंबई आ गए थे. उस समय उनकी उम्र महज 6 से 7 साल थी. बता दे कि जगदीप साहब की देखरेख उनकी मां ने की थी, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पिता का इंतकाल बेहद कम उम्र में ही हो गया था. उन्होंने आर चोपड़ा की 'अफसाना' में पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. जिसके लिए उन्हें 3 रूपये मिले थे. बता दें कि उन्होंने अपने 35 साल के करियर में चाइल्ड आर्टिस्ट से लीड एक्टर और कॉमेडियन तक के रोल को करते हुए 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
(Source: Twitter)