By  
on  

अध्ययन सुमन ने की एक्स-गर्लफ्रेंड कंगना रनौत के स्ट्रगल की तारीफ, कहा- 'उन्होंने सम्मान और फेम पाने के लिए की हैं कड़ी मेहनत'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म और  ग्रुपिज्म पर बहस छिड़ गई है. कई एक्टर्स, संगीतकार, राइटर, डायरेक्टर्स इस पर खुल कर बोल चुके है कि उऩके साथ बहुत पक्षपात हुआ हैं. वहीं हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने फिल्म इंडस्ट्री में खेमेबाजी के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें 14 फिल्मों से किस तरह बाहर का रास्ता दिखाया गया था साथ ही उन्होंने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कंगना रनौत के स्ट्रगल की खूब तारीफ भी की. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अध्ययन सुमन ने कहा कि, 'मुझे 14 फिल्मों से हटाया गया और मेरी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को गलत तरीके से पेश किया गया. लोगों ने इस पर पहले ध्यान नहीं दिया. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों को इन सब चीजों का आभास करवाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. मुझे पूरा यकीन है कि कुछ दबाव उनपर जरूर होगा. कोई नहीं जानता कि दबाव के पीछे लोगों के इरादे क्या हैं. हमारी इंडस्ट्री में किसी पर भी भरोसा करना बहुत मुश्किल है.'

Recommended Read: कंगना रनौत स्टारर 'धाकड़' की टीम ने कोरोनावायरस के कहर के बीच रखा वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन, देखें तस्वीरें


अधयन ने कहा कि नेपोटिज्म हर क्षेत्र में है, लेकिन ग्रुपिज्म और फेवरेटिज्म पर बात करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोग बोलते हैं कि वह अपनी एक्स के बारे में अच्छी बात नहीं करते, लेकिन उन्होंने हमेशा कंगना रनौत का बहुत सम्मान किया है. अधयन ने कहा कि , 'कंगना ने आज जो सम्मान और फेम हासिल किया है, उसे पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. वह एक परफेक्ट उदाहरण है जिसने इंडस्ट्री में बड़े लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद की और अपना बड़ा नाम बनाया, उनके संघर्ष को सलाम.'
(Source: Bollywood Bubble)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive