राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पीरियड लव स्टोरी 'मिर्जया' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सयामी खेर को भले फिल्म के नाकाम होने से मनचाहा डेब्यू जैसा रिस्पॉन्स न मिला हो लेकिन उनके काम को लगातार तारीफें मिलती रहीं हैं. एक तरफ वो मराठी हो या हिंदी दोनों ही सिनेमा में बेहतर काम के जरिए धीरे धीरे अपना करियर तराश रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ वेब वर्ल्ड में भी चोक्ड और हालिया रिलीज 'ब्रीद इन टू द शैडोज' के जरिए लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सयामी ने ब्रीद में छोटे रोल की वजह बताते हुए कहा कि, 'मैने ब्रीद इन टू द शैडोज को चोक्ड पैसा बोलता है और स्पेशल ऑप्स से बहुत पहले साइन किया था.यही नहीं इसकी शूटिंग भी बाकी दो प्रोजेक्ट से बहुत पहले हो गई थी. ये काफी अलग किरदार था. ब्रीद में मेरा रोल हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स के प्रिटी वुमन में निभाए किरदार जैसा है. वो एक मजबूत महिला है. मुझे बहुत मजा आया इस रोल को करते हुए.' ट्रेलर में उन्हें ज्यादा फुटेज न मिलने के सवाल पर सयामी ने कहा कि 'ये सोचा समझा फैसला था क्योंकि सीरीज में मेरा किरदार कहानी को अपने तरीके से आगे बढ़ाता है जिसके बारे में लोग अंदाजा नहीं लगा सकते और इसलिए जरूरी था कि इस किरदार के बारे में ज्यादा न दिखाया जाए'
सयामी खेर को बॉलीवुड में एक्टिं करते हुए 4 साल हो गए हैं. लेकिन अभी भी वो बेहतर मुकाम के लिए संघर्ष कर रहीं हैं. इस बारे में बोलते हुए सयामी ने कहा कि, 'मेरे परिवार से कुछ लोग फिल्मों में थे लेकिन किसी ने नहीं कहा कि ये आसान होने वाला है और चूंकि मेरे माता पिता को उम्मीद नहीं थी कि मैं एक्टिंग में आउंगी इसलिए 4 साल बाद भी वो हैरान होते हैं कि क्यों मैने इस फील्ड को चुना'.
(Source: MidDay)