एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने जब कोरोना पीड़ितों की सेवा करने के लिए नर्स बनाने का फैसला लिया तब अखबार में, सोशल मीडिया पर हर जगह उनकी तारीफ़ हुयी. उन्हें इस काम में अब लगभग दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है. नवभारत टाइम्स के साथ लाइव चैट में शिखा रो पड़ी. शिखा की रोने की वजह उनकी फिल्म 'कांचली' को OTT प्लेटफॉर्म पर न रिलीज करना था. फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज न होने से उन्हें भी अब आउटसीडर जैसा महसूस हो रहा है.
शिखा ने कहा, 'मुझे कैरेक्टर आर्टिस्ट का रोल करते हुए 6 साल की मेहनत के बाद यह फिल्म मिली लेकिन रिलीज होने के लिए थिअटर नहीं मिले. जब ओटीटी प्लेटफॉर्म वालों से बात करो तो वह लोग कहते हैं कि ऐसी फिल्म के लिए कोई सेगमेंट नहीं है. शिखा ने आगे कहा, 'मेरे फैंस पूछते हैं कि आपकी फिल्म कांचली कब रिलीज होगी. यह सुनकर बहुत दुख होता है कि लोगों को पता ही नहीं है कि कांचली फरवरी में रिलीज हो चुकी है. एक तरफ बड़ी फिल्मों को रिलीज के लिए 3000-4000 थिएटर मिलते हैं और कांचली को भारत भर में सिर्फ 75 थिएटर मिलें.
सुशांत की मौत को लेकर शिखा ने कहा, 'जब उनके जैसे बड़े एक्टर के साथ ऐसा हुआ मैं तो छोटी ऐक्ट्रेस हूं. सुशांत की मौत बाद मैं डरी हुई हूं. मैं हमेशा यही बात सोचती रहती हूं और मुझे नींद नहीं आती है. मेरे पैरंट्स मुझसे पूछते हैं कि सबकुछ ठीक है? वह भी लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बहुत डरे हैं.
एक्ट्रेस से नर्स बनीं शिखा मल्होत्रा को कैटरीना ने दिया 'असली हीरो' का दर्जा, कोरोना मरीजों का कर रही इलाज
एक्ट्रेस ने कहा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले मेरी फिल्म को रिलीज होने से मना कर देते हैं. आप मेरी फिल्म को रिलीज तो करो, अगर ऑडियंस फिल्म देखने के बाद मुझसे कहती है कि तुम नर्स ही ठीक हो तो मैं मान लूंगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले तय नहीं कर सकते हैं कि फिल्म चलेगी या नहीं. मैंने चार महीने से अपने घर का किराया नहीं दिया है. मुझे लेकर अगर किसी छोटे डायरेक्टर ने सब दांव पर लगाकर अगर फिल्म बनाई है, तो हमें जनता के सामने तो जाने दो. मेरी फिल्म को रिलीज करने के लिए मैंने कई बड़े डायरेक्टर्स, एक्टर्स को कहा लेकिन किसी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.
(Source: Nav Bharat Times)
एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं अस्पताल में घंटों काम करती हूं और हंसती हूं और लोगों को हंसाती हूं मैंने बीते कई महीनों से अस्पताल में खाना खाया है. अगर अस्पताल में खाना नहीं मिलता तो मेरे लिए बहुत मुश्किल होता. उनकी फिल्म की रिलीज न होने से उनकी स्थिति काफी खराब हो गई है.