1 जून को बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन हो गया था.42 साल के वाजिद खान भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे और उन्हें सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक देने के लिए खासकर जाना जाता था. वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. वहीं बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जावेद अली वाजिद खान के निधन से उबर नहीं पा रहे हैं. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए जावेद ने अपने दिल का दर्द बयां किया हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए जावेद अली ने कहा कि, 'यह एक बहुत बड़ी क्षति है और इसे भरना नामुमकिन है. कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता. साजिद भाई और वाजिद भाई की बॉन्डिंग बहुत ज़बरदस्त थीं और जब भी मैंने उनके लिए गाया है, हमारे कॉम्बिनेशन ने कुछ बहुत ही अमेजिंग रिजल्ट्स दिए हैं. मैं यह भी नहीं जानता कि चीजें उनके बिना कैसे आगे बढ़ेंगी.'
जावेद अली ने आगे कहा कि,'मैंने प्ले बैक सिंगर के तौर पर उनके लिए 'दबंग 3' का 'नैना लड़े' में किया था...शानदार था. हां लेकिन उसके बाद मैंने उनके लिए दो गाने भी रिकॉर्ड किए, जिनमें से एक कोरोना के उपर था...'तेरे साथ हैं हम' और ईद के लिए एक सिंगल, 'ईद मुबारक’...मेरे द्वारा गाएं इन दोनों सॉन्ग्स में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कम्पोज किया था. उनकी हेल्थ भले ही कुछ टाइम से खराब चल रही था पर वाजिद भाई ने कभी भी काम करना नहीं छोड़ा था.'
बता दें कि, बॉलीवुड के शानदार प्लेबैक सिंगर जावेद अली की आवाज के लाखों कायल हैं. दिल्ली में जन्मे जावेद कई क्षेत्रीय भाषाओं के गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं. फिल्म 'रॉकस्टार' का गाना 'कुन फाया कुन', 'नगाड़ा-नगाड़ा', 'तू जो मिला', 'दिवाना कर रहा' ये सभी जावेद अली के बेहतरीन गानो में से एक हैं.
(Source: SpotBoye)