महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में रोज कोई ना कोई कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. पहले अमिताभ बच्चन के परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, फिर अनुपम खेर की फैमिली भी इस वायरस की चपेट में आ गई थी. इसके बाद रेखा के सिक्योरिटी गार्ड का करने टेस्ट पॉजिटिव आया था. वहीं अब लेटेस्ट खबर यह है कि अब खबर है कि बॉलीवुड डायरेक्टर जोया अख्तर के बंगले को बीएमसी ने सील कर दिया है. जोया के घर के चार स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं.
पीपिंगमून को जानकारी मिली है कि ज़ोया के चार स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. बीएमसी की ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक 'पूरे क्षेत्र को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है क्योंकि यहां एक घऱ को कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक पाया गया है. इस क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित है और नियमों का उल्लंघन दंडनीय है. बॉलीवुड डायरेक्टर जोया अख्तर का बंगला एक्ट्रेस रेखा के बंगले के बिलकुल पड़ोस में हैं. जोया के बंगले पर भी नोटिस लगा दिया गया है. पिछले 10 दिनों में जितने भी लोग जोया के घर गए, जोया के स्टाफ मेंबर्स और जोया का कोरोना टेस्ट किया गया. जोया के चार स्टाफ मेंबर्स जिसमें उनके कुक और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं उनको कोरोना के कुछ लक्षण हैं...इसलिए, सभी का टेस्ट किया गया है,...फाइनल रिपोर्ट का अभी इंतजार है.'
बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान का ड्राइवर भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी. वहीं इससे पहले इससे पहले फिल्ममेकर करण जौहर के घर के कुछ स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद घर के सभी सदस्यों की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें करण जौहर का परिवार तो कोरोना नेगेटिव आए लेकिन कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आमिर खान के भी कुछ स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद पूरे परिवार की कोरोना जांच की गई लेकिन परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव रही.