सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से लगातार बॉलीवुड में नेपोटिज्स की बहस चल रही है. सुशांत के फैंस लगातार बॉलीवुड में स्टार किड्स को घेर रहे हैं. इस लड़ाई में कई हस्तियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हाल ही में आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने खुलासा किया था कि उन्हें लगातार रेप और मारने की धमकियाँ मिल रही है. शाहिन ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए ऐसे यूजर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात तक कही थी. वहीं जिसके बाद अब उनकी मां सोनी राजदान ने भड़कते हुए इंस्टाग्राम की जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर सवाल खड़े किए हैं.
सोनी राजदान ने इंस्टा प्लेटफॉर्म पर भड़कते हुए पोस्ट शेयर की है. सोनी राजदान ने लिखा कि. 'इंस्टाग्राम पर कई तरह के कंटेंट के लिए जीरो टोलरेंस पॉलिसी है. मगर आपको गालियों से भरे मैसेज नहीं देखने तो आपको खुद मैसेज सेक्शन टर्न ऑफ करना होगा. अगर आपको कमेंट में कोई गाली दे रहा है तो कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ेगा. मुझसे इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने का तरीका बदलने को कहा जा रहा है क्योंकि कुछ लोग महिलाओं से घृणा करते हैं. इससे ये कहा जा रहा है कि अगर में रात को बाहर जाती हूं और मेरा शोषण होता है तो मैं ही इसकी जिम्मेदार हूं.'
सोनी राजदान ने आगे लिखा, 'मुझे प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने का तरीका बदलने की जरुरत नहीं है. अगर कोई गालियां दे रहा है तो उसे बदलना होगा.' सोनी राजदान ने प्लेटफॉर्म के इस तरीके को पूरी तरह से गलत ठहराया है. उनका मानना है कि इंस्टाग्राम मैनेज करने वाले लोग इससे बचाने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं. उनकी पोस्ट पर पूजा भट्ट और रिद्धिमा कपूर ने भी अपनी सहमति जताई है.
(Source: Instagram)