By  
on  

क्या 200 करोड़ के बजट में बनेगी कैटरीना  कैफ के साथ अली अब्बास जफ़र की फिल्म ? 

हाल ही  में एक इंटरव्यू में अली अब्बास जफ़र ने कन्फर्म किया कि 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' के बाद कैटरीना कैफ के साथ एक सुपर नेचुरल फिल्म बना रहे हैं. फिल्म की कहानी तैयार ही गयी है और फिलहाल वो इंटरनेशनल टीम के साथ डिज़ाइन तैयार कर रहे हैं.

 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना कैफ की यह फिल्म 'नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल फिल्म' के रूप में सीधे नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.  इतना ही नहीं फिल्म के पार्ट वन के लिए नेटफ्लिक्स ने अली को 80 से 85 करोड़ रुपये दिए हैं. फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है, यह एक बड़े पैमाने की फिल्म है जो महिला नायक के रूप में पहले कभी नहीं देखी गयी. अली इस फिल्म को फीचर फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर दिखने के लिए उत्सुक थे लेकिन उन फंडो को नहीं जुटा पाए जिनकी जरुरत थी. इस वजह से उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया. अली का मानना है कि उनकी अगली फिल्म के लिए यह एक गेम चेंजर होगा और बॉलीवुड में कई वूमेन सेंट्रिक एक्शन फिल्मों के लिए रास्ता खोल देगा. 

अपनी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी पर बोले अली अब्बास जफ़र, 'मिस्टर इंडिया' में कैटरीना कैफ की फिल्म के कुछ हिस्सों को लेंगे 

सूत्र ने आगे कहा, 'यह फिल्म के लिए अली का विजन और उनका पैशन है जिसके लिए उन्हों नेटफ्लिक्स के साथ सौदा किया है. कोई और निर्देशक होता तो फिल्म को बंद कर देता लेकिन वह कैटरीना को भारत की पहली सुपरहीरो महिला बनाना चाहते हैं. नेटफ्लिक्स भी इसका हिंसा बनने के लिए उत्साहित है. 

फिल्म के दुसरे हिस्से का बजट पहले पार्ट के कलेक्शन पर डिपेंड करता है लेकिन मेकर्स का प्लान बजट को थोड़ा ऊपर ले जाना है क्यूंकि कहानी आगे बढ़ती है. जिसका अनुमान 200 करोड़ तक लगाया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग की बात करें तो सबकुछ नॉर्मल होने के बाद यह फ्लोर पर जाएगी. 

 

(Source: Bollywood Hungama)

Recommended

PeepingMoon Exclusive