By  
on  

सोनू सूद ने पुलिस कर्मियों के लिए दिए 25,000 फेस शील्ड, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- 'धन्यवाद'

लॉकडाउन शुरू होने के बाद जो जहां था, वह वहीं फंसा रह गया. लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर प्रभावित हुए हैं. जिनकी मदद के लिए कोई राज्य सरकार सामने नहीं आ रही थी. ऐसे में सोनू सूद ने किसी सुपरहीरो की तरह आकर उनकी मदद की है और ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो को उनके गांव पहुंचाया है. सोनू ने #GharBhejo नामक एक पहल के साथ लोगों को घर भेजने के लिए राज्यों में बस सेवाओं की व्यवस्था की. वहीं सोनू सूद एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. जी दरअसल, सोनू सूद ने महाराष्ट्र में पुलिस कर्मियों के लिए 25,000 फेस शील्ड दी हैं, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. 

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने  ट्वीट किया, 'मैं अपने पुलिस कर्मियों के लिए 25,000 #FaceShields देने के आपके उदार योगदान के लिए @SonuSood जी को धन्यवाद देता हूं.' आप देख सकते हैं इस ट्वीट के साथ में मंत्री ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर दोनों की एक तस्वीर भी शेयर कर दी है. वैसे आप जानते ही होंगे कि सोनू ने इससे पहले मुंबई के जुहू स्थ‍ित होटल के दरवाजे भी मेडिकल वर्कर्स के लिए खुले कर दिए थे. इसके अलावा सोनू और उनकी टीम ने टोल फ्री नंबर और व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया था जिससे वह लोगों की मदद कर सके. 

Recommended Read: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद हो रही नेपोटिज्म की बहस पर बोले सोनू सूद, कहा- 'बॉलिवुड के एक वर्ग को ब्लेम करना सही नहीं'

वहीं सोनू सून ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ट्वी पर रिप्लाई देते हुए कहा कि, 'आपने इन शब्दों के लिए शुक्रिया सर, मेरे पुलिस भाई और बहन रियर हीरो हैं और ये सब उन के लिए बहुत कम हैं.' 

वैसे बीते मार्च से ही सोनू लागातार अपने घर से दूर फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा लेकर घर पहुंचाने का इंतजाम कर रहे हैं. पीपिंगमून सोनू के इस हौसले को सलाम करता है. आपदा की इस घड़ी में सोनू सूद ने जिस तरह का काम किया वो वाक्य में ही काबिल ए तारीफ है. 
(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive