By  
on  

रिलीज के 5 साल बाद भी जापान के थिएटर्स में धमाल मचा रही है सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान'

सलमान खान, करीना कपूर खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. 17 जुलाई को इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 5 साल हो गए है. फिल्म ने ना सिर्फ इंडिया में बल्कि जापान, चाइना और दूसरे कई देशों में खूब धूम मचाई थी. रिलीज के 5 साल भी ये फिल्म आज तक कुछ जापानी थिएटर्स में लगी हुई है. फिल्म में सलमान खान के साथ हर्शाली मल्होत्रा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर खान संग कई अन्य एक्टर्स ने काम किया था. इसी फिल्म में नवाज ने चांद नवाब का रोल निभाया था, जिसके बाद उन्हें अलग पहचान मिली. 

फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'एक फिल्म जो हमारे दिल से निकली थी और जो हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगी क्योंकि आप सभी ने बजरंगी भाईजान को अपार प्यार दिया था. आपकी सराहना के लिए शुक्रिया.#5YearsOfBajrangiBhaijaan.'

Recommended Read: सलमान खान और विक्की कौशल ने बर्थडे गर्ल कैटरीना कैफ पर बरसाया प्यार, ऐसे किया विश

वहीं कबीर खान ने एक और पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि रिलीज के 5 सालों के बाद भी बजरंगी भाईजान जापान के थिएटरों में अभी भी चल रही है. उन्होंने लिखा, '5 साल बाद भी ये जापान के कुछ थिएटर्स में चल रही है. #5YearsOfBajrangiBhaijaan'.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

5 years later it’s still running in some theatres in Japan #5YearsOfBajrangiBhaijaan

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

वहीं सलमान खान ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बजरंगी भाईजान के 5 साल सेलिब्रेट किए. ये सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के तले बनने वाली पहली फिल्म थी. इसी खुशी में उनके प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म से जुड़े 5 जादुई और सबसे यादगार मोमेंट्स का वीडियो शेयर किया है.

(Source:Instagram/Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive