बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर का भेदभाव होता है और कई एक्टर्स डायरेक्टर्स इसपर अपना मत रख चुकें हैं. कल निर्देशक आर बाल्की ने नेपोटिज्म को बकवास बताते हुए कहा कि बॉलीवुड में किसी बाहरी व्यक्ति के लिए फिल्मों में एंट्री करना ज्यादा मुश्किल है लेकिन ये भी सच है कि प्रतिभा को मौका मिलता है. उन्होंने ये माना कि स्टार किड्स को पहली बार पर्दे पर काम करने के लिए एडवांटेज मिलता है. लेकिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेहद टैलेंटेड हैं और उनके जैसा कोई नहीं है.
अब मानवी गागरू ने भी बाल्की पर तंज कसते हुए सवाल पूछ लिया है. मानवी गागरू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कैसे अप्लाई करें सर?'. दुसरे ट्वीट में मानवी ने बताया कि उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही पसंद हैं.हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में आर बाल्की ने कहा था- 'सवाल ये है कि क्या स्टार किड्स के पास बड़ा फायदा है या उनके साथ अन्याय? हां कमियां और खूबियां दोनों है, लेकिन मैं एक सिंपल सा सवाल पूछूंगा- मुझे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से बेहतर एक्टर ढूंढकर ला दो और फिर हम बहस करेंगे. इनके जैसे कुछ लोगों के साथ तो ये गलत है जो इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं.'
शेखर कपूर, अविनाश तिवारी और अपूर्वा असरानी ने आर बाल्की के आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के बेहतर एक्टर वाले बयान पर किया रिएक्ट
How to apply Sir? https://t.co/HxS6gmTUWh
— Maanvi Gagroo (@maanvigagroo) July 17, 2020
आर बाल्की के इस बयान पर मानवी से पहले कुछ एक्टर्स डायरेक्टर्स ने अपना रिएक्शन दिया. अविनाश तिवारी, शेखर कपूर जैसे लोगों ने उनकी बात पर अपना रिएक्शन दिया.
अविनाश तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'डियर #RBalki सर, आपको बेहतर एक्टर के बारे में तब तक पता नहीं चलेगा, अगर उन्हें अवसर नहीं दिया जाएगा और आप उन्हें देखने के लिए अपने कदम बाहर नहीं निकालेंगे.'
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने ट्वीट कर लिखा है, 'आपके लिए बड़ा सम्मान है, बाल्की. लेकिन मैंने कल रात काई पो छे को फिर से देखा. उस समय तीन नए युवा एक्टर. और तीनों द्वारा दिया गया शानदार परफॉरमेंस.'
(Source: Twitter)