By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आदित्य चोपड़ा या संजय लीला भंसाली आखिर कौन है सही?

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस घबराहट में अपना सिर खुजलाती हुई नजर आ रही है. जांच में आगे बढ़ते हुए मुंबई पुलिस को बॉलीवुड के दो बड़े प्रोड्यूसर्स से उन पर लगे आरोपों की वजह से बयान दर्ज करवाने के लिए प्रेरित होना पड़ा, जिनके बारे में कहा जाता है कि उनकी वजह से एक्टर के करियर में मुश्किल पैदा हुईं.

जहां संजय लीला भंसाली ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी पीरियड ड्रामा बाजीराव मस्तानी में सुशांत को कास्ट करने के लिए उत्सुक थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके क्योंकि एक्टर का यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट था. यह माना जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए भंसाली द्वारा यशराज फिल्म्स से की गई बातचीत से भी समस्या का कोई हल नहीं निकला.

(यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस: मुंबई पुलिस ने रिकॉर्ड की आदित्य चोपड़ा की स्टेटमेंट, चार घंटे तक चली पूछताछ )

हालांकि आदित्य चोपड़ा ने पुलिस को यह कहते हुए इस बात को खारिज कर दिया है कि भंसाली की यशराज फिल्म्स के साथ कभी इस बारे में बातचीत हुई नहीं थी. चोपड़ा ने यह भी कहा है कि यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट के दौरान, अगर सुशांत एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी कर सकते हैं तो बाजीराव क्यों नहीं?  

रिपोर्ट के मुताबिक चोपड़ा ने यह भी कहा है कि सुशांत सिंह द्वारा भंसाली की रोमांटिक ड्रामा रामलीला का ना मिलने का नुकसान होने का दोषी यशराज फिल्म्स को ठहराना सही नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि रणबीर ने रामलीला अप्रैल 2010 में साइन की थी जबकि सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट नवंबर 2012 में साइन किया था. इसलिए भंसाली कह नहीं सकते कि इस वजह से उन्होंने सुशांत को साइन नहीं किया.

(Transcripted By: Nutan Singh)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive