By  
on  

बॉलीवुड कैंप पर बोले गोविंदा, 'इंडस्ट्री में तगड़ा कॉम्पिटिशन है और 4- 5 लोग मिलकर इसे चलाते हैं'

अभिनेता गोविंदा जो किसी समय समय में इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक थे उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग मिलकर इस बिजनेस को चलाते हैं.अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए गोविंदा ने इंडस्ट्री में चल रहे आउटसाइडर वर्सेज इनसाइडर मुद्दे पर बात की. 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने एक्टर माता-पिता को लेकर बताया, 'उनके फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और और मेरे इंडस्ट्री जॉइन करने के बीच बीच 33 साल का गैप था. वह इंडस्ट्री छोड़ रहे थे और मैं 21 साल की उम्र एक्टर बन रहा था. इसलिए जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तब कई नए प्रोड्यूसर्स आ चुके थे, जो मेरे वंश के बारे में नहीं जानते थे. मुझे उनसे मिलने के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ता था. मैं समझता था कि वे एक निश्चित तरीके से बात क्यों करते या वैसे ही व्यवहार क्यों करते थे लेकिन इन सभी को मैंने अपने काम के बीच कभी नहीं आने दिया. कोई मुझे इंडस्ट्री में जनता तो था नहीं, कई लोगों ने तो मुझे यहां तक कहा कि तुम इंडस्ट्री में अपना सिक्का नहीं जमा पाओगे. 

डेविड धवन से बिगड़े रिश्तों के बावजूद, गोविंदा ने वरुण धवन को 'कुली नं.1' के लिए दी शुभकामनाएं, कहा- 'ऑल द बेस्ट'

 

फिलहाल इंडस्ट्री में चल रहे इनसाइडर और आउटसाइडर  मुद्दे को लेकर गोविंदा ने कहा, 'कोई जो इंडस्ट्री के बाहर से हैं, उनका यह मानना गलत लगता है कि उन्होंने दूसरों की तुलना में काफी कठिन यात्रा तय की है. इंडस्ट्री में आपके पास सही नज़रिया होना बहुत जरूरी है. या तो आप कड़ी मेहनत करें, या इस पर ध्यान दें कि लोगों ने क्या कह रहे हैं. 

गोविंदा ने आगे कहा, बाकी के एक्टर्स ने भी यह सब देखा होगा. इंडस्ट्री में बहुत तगड़ा कॉम्पिटिशन है. यहां कई लोग हैं जो इस बिजनेस को कंट्रोल करते हैं. लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि अब यह समय बदल रहा है. मेरी भी कई फिल्में फ्लॉप हुईं, क्योंकि उन्हें सही समय पर और सही तरीके से रिलीज नहीं किया गया.   

 

(Source: Hindustan Times) 

Recommended

PeepingMoon Exclusive