बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट वीडियो में अपना योगदान देते हुए, अपने फैंस को संदेश दिया है कि जब भी वह घर से बाहर निकले तब वह अपने मुंह को मास्क से ढकना न भूलें. हालांकि, जिस मास्क को अक्षय ने वीडियो में इस्तेमाल किया है वो उनका नहीं बल्कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का है, जिसके लिए उन्होंने एक्टर को ट्वीट कर टोका भी है. ट्विंकल ने मजेदार अंदाज में सोशल मीडिया पर अक्षय को ट्रोल किया है और वीडियो के लिए उनका मास्क चोरी करने का भी आरोप लगाया है.
अक्षय वाले वीडियो में आप सभी लोगों को अपनी-अपनी मातृभाषाओं में 'बेवकूफ' शब्द को कहते देख सकते हैं. जिसके बाद आप अक्षय को कहते हुए देख सकते हैं, "अगर आप नहीं चाहते कि आप हर भारतीय भाषा मैं गाली खाएं या फिर कोई आपको बुरी बात कहे, तो चुप-चाप इस मास्क का इस्तेमाल करें."
Got your keys, your phone, your wallet, your... face mask? If you don't want to be cursed in every Indian language, don't forget to put on your mask before stepping out of the house. Let's make this the #safenormal ( @TheSafeNormal ) says @akshaykumar pic.twitter.com/GDuUwP93yw
— Tweak India (@TweakIndia) July 20, 2020
(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: वीजा इंटरव्यूज हुए खत्म, अक्षय कुमार और टीम ‘Bell Bottom’ जल्द ही यूके के लिए होगी रवाना)
अक्षय ने ट्विंकल के मास्क का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट में वीडियो शेयर कर लिखा, "अपने जीवन को सामान्य रूप से जिएं लेकिन #safenormal को फॉलो करें. @drjagannath.”
Also get your own mask and don’t rob your partner’s freshly washed, pretty, floral one:) #SafeNormal https://t.co/sbATVnZUvC
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 20, 2020
जिसके ट्विंकल ने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ट्रोल करते हुए लिखा, "अपना स्वयं का मास्क भी लाएं और अपने साथी के तुरंत धोए गए, सुंदर, फ्लोरल मास्क को ना चुराएं :) #SafeNormal.”
(Source: Twitter)