सलमान खान और दिशा पाटनी की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. कुछ वक्त पहले न्यूज थी कि मुंबई के एक जाने माने स्टूडियो में ग्रीन स्क्रीन के साथ फिल्म के कुछ दृश्य शूट किए जा रहे थे. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि फिल्म का 10-12 दिनों का शूट बाकी है. वहीं लेटेस्ट खबर है कि WHO के द्वारा हाल ही में बंद और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में कोरोना वायरस के हवा में होने की संभावना के बारे में के बाद शूटिंग के शेड्यूल को कैंसिल कर दिया गया हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट को प्रोडक्शन टीम के एक सोर्स से पता चलता है कि सलमान खान जो अपने लॉकडाउन में अपने पनवेल फार्महाउस पर है. अगस्त में फिल्म की शूटिंग के लिए इस वीक मुंबई आते. हालांकि, रविवार को सलमान ने अपनी टीम और को-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री, सोहेल खान और निखिल नमित के साथ चर्चा के बाद शूटिंग के शेड्यूल को फिक्स कर दिया था. लेकिन लगातार बढ़ते कोरोने के मामले को देखते हुए मेकर्स को ऐसा लगा की अभी फिल्म की शूटिंग को शुरू करना रिस्क है. कलाकारों और चालक दल की हेल्थ के लिए खतरा है. दूसरी ओर, मानसून में एक आउटडोर शूट संभव नहीं था...इसलिए, मेकर्स ने अक्टूबर के एंड कर फिलहाल शूटिंग को रोक दिया. फिल्म का 10-12 दिनों का शूट बाकी है. साथ ही एक गाना आउटडोर शूट होना था. फिल्म में भाईजान को हम एक अंडरकवर पुलिस का किरदार निभाते हुए देखेंगे....अब लगता है कि सलमान ये फिल्म दिवाली तक पूरा नहीं कर पाएंगे. सूत्र का कहना है कि, 'सलमान की पहली प्राथमिकता उनकी टीम के सदस्यों की सेफ्टी है. मेकर्स अब अगले साल 2021 के फेस्टिवल रिलीज पर नजर रखे हुए हैं..तब तक सिनेमाघरों भी फिर से खोल दिए जाएगें.'
बता दे कि, राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को सलमान खान, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहले ये फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण अब फिल्म को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं.
(Source: MidDay)