By  
on  

कोएना मित्रा के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट मामले पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने लिया एक्शन, एक शख्स की हुई पहचान

सोशल मीडिया जितना लोगों को जोड़े रखना का इंस्टेंट प्लेटफॉर्म है उतना ही यह खतरनाक भी है. बुली करना, ट्रोल करना, रेप और मरने की धमकी देना सोशल मीडिया पर मानो आम बात हो गयी है. सेलेब्स के नाम का गलत इस्तेमाल होना, किसी एक्ट्रेस को फोटो फोटोशॉप कर किसी और की फोटो लगा देना ऐसी बहुत सारी चीजें सोशल मीडिया पर होती हैं. ऐसी ही एक सेलेब है जो कई दिनों से इन चीजों की वजह से बहुत परेशान हैं. हम बात कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा जो हाल ही में सलमान की रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आई थी. कुछ दिन पहले कोएना ने  सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीन शॉट शेयर किए थे जिसमें उनके नाम से आईडी बनाकर कुछ लोग अश्लील सामग्री शेयर कर रहे थे. लेकिन अब कोएना मित्रा ने इन लोगों के खिलाफ कड़ा कदम उठाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है.

एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन, अंधेरी में उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जो उनकी पिक्स और नाम के साथ फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाता है. कोएना मित्रा ने 7 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच में अपनी शिकायत दर्ज़ करवाई थी. अब क्राइम ब्रांच ने इस मामले में साहिल खान नाम के एक शख्स को आइडेंटिफाई किया है. साहिल खान ने एक्ट्रेस कोएना मित्रा का जो फेक एकाउंट बनाया हैं उस पर 36000 से ज़्यादा फॉलोवर्स थे.

Recommended Read: यूट्यूब चैनल पर कोएना मित्रा के नाम से अपलोड हो रहे है एडल्ट वीडियो, अभिनेत्री ले लगायी फटकार 


साहिल खान पिछले 6 या 7 महीने से अभिनेत्री कोएना मित्रा के फेक एकाउंट को इस्तेमाल कर रहा था. इसके लिए [email protected] ईमेल आईडी को दिया गया था कि अगर किसी को कोई बिज़नेस इन्क्वायरी करनी है तो वो इस ईमेल आईडी पर सम्पर्क करें. इसके साथ ही कोएना मित्रा के नाम से ही एक फेक यूट्यूब एकाउंट भी चलाया जा रहा था जिसमे सेमी न्यूड आइटम्स डाले गए थे. जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने थोड़े दिन पहले ही किया था.

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive