By  
on  

दिग्गज एक्टर सुरेखा सीकरी के जन्मदिन पर गजराज राव, सादिया सिद्दीकी ने बरसाया प्यार, पुराने पलो को किया याद

थियेटर, सिनेमा और छोटे पर्दे हर जगह दिग्गज कलाकार सुरेखा सीकरी जी का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है. आज इस लाजलाब अदाकारा का जन्मदिन है जिन्हें आपने फिल्म 'बधाई हो' में खूब पसंद किया.लेकिन ऐसा नहीं है कि उनके काम को आज तवज्जो मिल रही है. उनकी बेहतरीन एक्टिंग  हमेशा से लोगों का खूब पसंद आती रही है.कलर्स के सीरियल 'बालिका वधु' में दादी सा के किरदार ने तो उन्हें घर घर में पहचान दे दी. 

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में उनके और गजराज राव के सीन लोगों के दिलों में उतर गए.गजराज राव ने भी ट्विटर पर एक खास वीडियो के जरिए सुरेखा जी को जन्मदिन की बधाई दी है. यही नहीं बालिका वधु में उनके साथ काम कर चुकीं सादिया सिद्दीकी ने सुरेखा जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी बहुत पुरानी तस्वीर पोस्ट की है जब वो नौजवान युवती थीं. एक्ट्रेस राजेश्वरी सचदेव ने भी सादिया सिद्दीकी के कमेंट सेक्शन के जरिए सुरेखा जी को जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया पर दी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A very happy birthday darling Surekha Sikri ️

A post shared by Sadiya Siddiqui (@sadiya3366) on

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट सुरेखा सीकरी पर इब्राहिम अल्काजी के नाटकों का गहरा असर हुआ. ये वही अल्काजी हैं जिनके शागिर्द नसीरुद्दीन शाह भी हैं. इसके बाद नाटक, सीरियल और फिल्मों में उन्होने लगातार काम किया. फिल्मों की बात करें तो 'किस्सा कुर्सी का' उनकी पहली फिल्म थी. ये फिल्म साल 1978 में आई थी. इसके बाद वे 'तमस', 'सलीम लंगड़े पर मत रो', 'लिटिल बुद्धा', 'सरफरोश', 'जुबीदा', 'काली सलवार', 'रेनकोट', 'तुमसा नहीं देखा', 'हमको दीवाना कर गए', 'डेव डी', 'गोस्ट स्टोरीज' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. अब वे 'शीर कोरमा' फिल्म में नजर आएंगी.
(Source:Instagram/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive