By  
on  

अमिताभ बच्चन ने शेयर की जिंदगी की ‘चिंता और मुश्किलें’, लिखा इमोशनल नोट

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए 12 दिन बीत चुके हैं. 11 जुलाई को एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए अमिताभ में कोराना के हल्के लक्षण थे. उन्हें बुखार भी था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिरा हुआ था. इस दौरान वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं. हाल ही में अमिताभ ने अपना एक स्केच ट्वीटर पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में फैन्स को जिंदगी के कुछ पाठ पढ़ाए.

इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने चिंता और मुश्किलों को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने अपनी एक स्केच्ड फोटो शेयर करते हुए लिखा- खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता.'

Recommended Read: अमिताभ बच्चन के 26 स्टाफ मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट आयी नेगेटिव, 2 हफ्ते के लिए सभी होंगे क्वारंटीन 

बता दे कि, अमिताभ 11 जुलाई को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. और तब से वे  सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट कर रहे. अमिताभ और अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या और आराध्या भी अस्पताल में हैं, दोनों को 18 जुलाई को भर्ती कराया गया था. 
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive