
लॉक डाउन की वजह से लोग अपने वेकेशंस, फैमिली के साथ गेट टुगेदर, वीकेंड पार्टी जैसी कई सारी चीजों को मिस कर रहे हैं. करीना भी फैमिली के साथ अपने वकेशंस को खूब मिस कर रही हैं इसलिए उन्होंने अपनी फोटोज की गैलरी से सैफ और तैमूर के साथ छुट्टियों की एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है.
करीना द्वारा शेयर की गयी तस्वीर में सैफ और तैमूर के साथ झील किनारे खड़ी नजर आ रही है. यह तस्वीर सैफ और तैमूर के साथ स्विट्ज़रलैंड वेकेशन के दौरान की है.
All I ever need… ️ #FavouriteBoys #TakeMeBack
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
करीना कपूर खान ने सैफ अली खान और तैमूर अली खान की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है,'मुझे हमेशा बस इसी की जरूरत रहती है.'
(Source: Instagram)