By  
on  

सोनू सूद ने किर्गिस्तान में फंसे 1500 भारतीय छात्रों को पहुंचाया घर

देश के भीतर कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन से जहां-तहां फंसे प्रवासी कामगारों की मदद करने वाले बॉलीवुड के रियल हीरो सोनू सूद ने महामारी के बीच किर्गिस्तान में फंसे 4000 भारतीय छात्रों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के बाद अब विदेश में फंसे 1500 मेडिकल छात्रों की भी घर पहुंचने में मदद की है. एक्टर ने किर्गिस्तान में फंसे करीब 1500 छात्रों की मदद के लिए स्पाइस जेट से हाथ मिलाया. इनमें से फ्लाइट कुछ छात्रों को लेकर गुरूवार देर रात वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची. इस बात की जानकारी देते हुए सोनू सूद ने ट्वीट किया. 

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज बहुत खुश हूं कि किर्गिस्तान से वाराणसी तक की पहली फ्लाइट ने आज उड़ान भरी. फ्लाइंग स्पाइस जेट को बहुत-बुहत धन्यवाद, जो उन्होंने मेरे मिशन को सफल बनाने में मेरी मदद की. अगली फ्लाइट किर्गिस्तान से विजग के लिए 24 जुलाई को उड़ान भरेगी. सभी छात्रों से यह अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द अपनी जानकारी हमसे साझा करें.'  

Recommended Read: Exclusive: सोनू सूद ने कपिल शर्मा के साथ शूट किया स्पेशल एपिसोड

सोनू सूद के इस मिशन को लेकर खुद स्पाइसजेट ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'ये एक ऐतिहासिक दिन है. स्पाइसजेट वास्तविक जीवन के हीरो सोनू सूद के साथ मिलकर किर्गिस्तान में फंसे 1500 भारतीय छात्रों को उनके परिवार से मिलाने के मिशन पर निकल चुका है. पहली 9 स्पेशल फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भर चुकी हैं.'

फिलहाल की बात करें तो, सोनू ने पुलिस कर्मियों के लिए 25,000 फेस शील्ड्स दान करने का उदार काम किया. जिसके लिए उन्हें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट के जरिये धन्यवाद दिया था. वैसे बीते मार्च से ही सोनू लागातार अपने घर से दूर फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा लेकर घर पहुंचाने का इंतजाम कर रहे हैं. पीपिंगमून सोनू के इस हौसले को सलाम करता है. आपदा की इस घड़ी में सोनू सूद ने जिस तरह का काम किया वो वाक्य में ही काबिल ए तारीफ है. 
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive