By  
on  

ऑनलाइन ट्रोलिंग और मारने की धमकी के खिलाफ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज लेंगे लीगल एक्शन 

सोशल मीडिया जो लोगों के लिए तमाम तरह की जानकारी साझा करने अपने विचारों को साझा करने का जरिया था, कैसे अब ऑनलाइन ट्रॉल्लिंग का प्लेटफॉर्म बन गया है, जो लोगों को मानसिक तौर पर परेशान करता है. कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने एक सोशल मीडिया रैकेट का भंडाफोड़ कर  एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो कई फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल कर न सिर्फ उन्हें बेचकर किसी और के फॉलोअर्स बढ़ाता था बल्कि समाज में दहशत फैलाने का भी काम करता था. 

ऑनलाइन ट्रोलिंग और लोगों को अब्यूस करना एक गंभीर समस्या बन गई है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले से ही जनता की नज़र में हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लोगों ने फिर से भाई- भतीजावाद मुद्दे को हवा दे दी. जिसमें आलिया भट्ट, करण जोहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे लोग ऐसे लोगों के निशाने पर है.  

हाल ही में आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने ऑनलाइन ट्रॉल्लिंग के खिलाफ आवाज उठायी थी जो उन्हें और उनके पूरे परिवार को सोशल मीडिया पर भद्दे मैसेज कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसके बाद एक्ट्रेस रिया चक्रबोर्ती ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें एक शख्स उन्हें मारने की धमकी दे रहा है. 
करण जौहर जिन्हें सबसे ज्यादा नेपोटिज्म बहस का शिकार होना पड़ा है ऐसे लोगों को जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं. करण अपने लॉयर से बात कर रहे है, जिससे वो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकें. 

करण से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'करण लगातार लेगा एक्शन ेने की तैयारी कर रहे हैं. उनके साथ कुछ वकीलों की टीम और कुछ टेक एक्सपर्ट्स ऐसे हैंडल्स पर नजर रख रही हैं जो इस तरह की अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. धमकियां तब हद से बाहर हो गयी जब लोगों ने उनके बच्चों और मां को शारीरिक नुकसान और अब्यूस करना शुरू कर दिया.
कुछ और बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस विषय पर एफआईआर दर्ज कराई है. अब पुलिस इस मामले में गंभीर रूप से काम कर रही है. अब अगर कोई ऑनलाइन धमकी देते हुए पाया गया तो उसे लाखों का जुर्माना देना पड़ सकता है और जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive