By  
on  

रितेश देशमुख ने पुणे की 'वॉरियर आजी' का शेयर किया वीडियो, सोनू सूद ने जाहिर की ट्रेनिंग स्कूल शुरू करने की इच्छा

बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने 85 वर्षीय एक बूढ़ी महिला का वीडियो साझा किया है, जिसमें वह सड़कों पर डंडों की मदद से अपने कमाल के कौशल का प्रदर्शन करती नजर आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने महिला के कॉन्टेक्ट डिटेल मांगे थे, जिसके बाद एक्टर को महिला का नंबर मिला और इस तरह वह उनसे संपर्क स्थापित कर पाए.

 पहले महिला का वीडियो साझा करते हुए एक्टर ने लिखा, "वॉरियर आजी. क्या कोई मुझे इनका कॉन्टेक्ट नंबर दे सकता है."

जिसके बाद बूढी महिला का कॉन्टेक्ट नंबर मिलने के बाद एक्टर ने पोस्ट साझा कर लिखा, "आप सभी का धन्यवाद. हम इन प्रेरणादायक वॉरियर आजी मां से जुड़ चुके हैं. बहुत ही अतुल्य कहानी है." 

(यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने प्रवासी कामगारों को काम दिलाने के लिए लॉन्च किया 'प्रवासी रोजगार' ऐप)

वहीं, दूसरी तरफ सोनू सूद ने बूढी महिला के साथ एक ट्रेनिंग सेशन  शुरू करना चाहते हैं. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा है, "क्या मुझे इनके डिटेल्स मिल सकते हैं प्लीज. इनके साथ मैं एक छोटा ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहता हूं, जहां वो हमारे देश की महिलाओं को कुछ आत्मरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दे सकें."

एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "एक महिला जो वास्तव में खुद को और अपने आसपास के सभी लोगों को सशक्त बनाती है! योद्धा आजी को पारंपरिक मार्शल आर्ट के लिए सलाम."

आपको बता दें कि बूढी महिला का नाम शांता बालू पवार है, जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive