आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली बॉय' जो पिछले साल 2019 में रिलीज हुई थी, उसका जादू अब तक देखने मिल रहा है. जोया अख्तर द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म देश में तारीफे बटोरने के बाद अब इंटरनेशनल सर्किट में भी पसंदीदा बन चुकी है.
पिछले साल दक्षिण कोरिया में बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल (BIFAN) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए NETPAC अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म को लोकप्रिय मांग पर रिक्वेस्ट सिनेमा स्क्रीनिंग कैटेगेरी के तहत इसे प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बॉडी द्वारा शुरुआती योजना के अनुसार स्क्रीनिंग अक्टूबर 2020 में होनी चाहिए, लेकिन दुनियाभर में चल रही कोरोना महामारी के कारण इसमें बदलाव किया जा सकता है.
2019 में 92वें ऑस्कर के रेस में भी शामिल हो चुकी इस फिल्म ने डायरेक्शन, एक्टर्स, ओरिजिनल स्कोर और कई अन्य चीजों के लिए सबसे ज्यादा अवार्ड्स जीत रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
गली बॉय की कहानी मुराद के इर्द-गिर्द घूमती है जो रैपर के रूप में बड़ा बनाने के लिए संघर्ष करता है. फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा सिद्धान्त चतुर्वेदी, कल्कि कोचलिन और विजय राज ने निर्णायक भूमिका निभाई है.
(Source: Agencies)