By  
on  

अमित साध ने इंडस्ट्री के 'बड़े लोगों' से की अपील, कहा- 'हेयर, मेकअप आर्टिस्ट और क्रू मेंबर्स की मदद के लिए प्लीज आगे आएं'

हाल ही में रिलीज हुई अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीथ इनटू द शैडो' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर अमित साध सीरीज के साथ साथ एक और वजह से सुर्खियां में हैं. दरअसल अमित ने कोरोना के बीच एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने सभी का दिल जीत लिया हैं. अमित साध ने सोशल मीडिया पर बड़े लोगों से मदद के लिए आगे आने की अपील की है. मालूम हो ये बड़े लोग इंडस्ट्री से लेकर दूसरे फील्ड में बैठे वे लोग हैं जो संपन्न हैं और जिनका काम इस लॉकडाउन में भी बढ़िया चला है. अमित ट्वीट कर लिखते हैं, 'मुझे पता है कि हम लोगों ने अब काम करना शुरू कर दिया है, कई लोग तो अब घर से ही काम कर रहे हैं. लेकिन अभी तक मेक अप वाले लोग, दूसरे हेल्पर्स काम नहीं शुरू कर पाएं हैं. उनकी मदद के लिए आगे आना होगा. मैं उनके लिए लड़ने जा रहा हूं और उनके पैसों के लिए भी. प्रणाम.'

वहीं इस पर एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अमित ने कहा कि, 'हमारी सफलता के पीछे, यह लोग बहुत ही मेहनत से बिना रुके काम करते हैं. हमारे बाल बनाने से लेकर हमारे मेकअप तक, हम स्क्रीन पर कैसे दिख रहे हैं वह सब इन लोगों की वजह से है. लेकिन अभी कोरोना जैसे टाइम में इन लोगों को वाकई में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुझसे जितना बन हो सका मैंने मदद की है, साथी इंडस्ट्री दोस्तों से भी यह अपील की है कि वह इन लोगों की मदद के लिए आगे आए. वही मैं अपने फैंस से भी कहना चाहूंगा कि जितना हो सके उतना कंट्रीब्यूट करें. मैं बस इतना चाहता हूं कि कोई भी क्रू का मेंबर बिना खाने के ना रहे. इंटरनेट आज का ऐसा साधन है जिससे हम अपनी बात सबतक पहुंचा सकते हैं और इसका असर हुआ भी.' 
Recommended Read: अभिषेक बच्चन को गले लगाकर क्वारंटीन होने को तैयार हैं अमित साध, मिलकर मनाना चाहते हैं 'ब्रीद 2' की सफलता का जश्न

अमित ने आकर कहा कि,' मैंने कई प्रोड्यूसर्स से भी यही गुजारिश की हम इनके लिए काम करना चाहिए. मुझे नहीं बुरा लगता है कि मैं अपनी सपोर्ट टीम या क्रू के मेंबर्स के लिए किसी से मदद मांगू. मेरे मेकअप मैन दादा रमेश, वह काफी बड़े हैं, वह मेरे साथ मेरी डेब्यू फिल्म कई पो चे से मेरे साथ काम कर रहे हैं. मैं पहले उनको प्रॉपर पैसा नहीं दे पा रहा था, लेकिन वह मेरी जर्नी में शुरुआत से लेकर अब तक मेरे साथ है. वह मेरी फैमिली की तरह है. उन्होंने इस समय मेरे साथ काम करने की वजह से अपनी पूरी फैमिली को एक खतरे में ही डाल रखा है. इसके बदले बस मैं इतना कर सकता हूं कि उनके पेमेंट टाइम पर पूरा दू और मेरी सबसे भई ये ही गुजारिश है कि इन लोगों की मदद के लिए आगे आएं.'

(Source: Twitter/Mumbai mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive