असम में बाढ़ की वजह से कई लोगन का जान जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. अपने घरों को छोड़ बच्चों और परिवार के साथ लोग शेल्टर होम में जाने के लिए विवश हैं. यह चौथी बार है जब बाढ़ की वजह से यहां के लोगों को इस तरह प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है. कई बड़े स्टार्स पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे है और धनराशि के रूप में इनकी मदद कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'असम के लिए प्रार्थना कीजिए. उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है,'
प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम सभी अभी भी वैश्विक महामारी के प्रभावों से निपट रहे हैं, भारत का एक राज्य असम एक और बड़े संकट से जूझ रहा है. मानसून की भारी बारिश से आई बाढ़ से यह तबाह हो गया, लाखों लोगों का जीवन इससे प्रभावित हो गया. भूमि और संपत्ति के साथ-साथ जीवन पर इसका प्रभाव अकल्पनीय है. तेजी से बढ़ते जल स्तर ने दुनिया के बेहतरीन वन्यजीव अभयारण्यों में से एक काजीरंगा नेशनल पार्क में भी बाढ़ ला दी है.'
#Assamfloods#PrayForAssam #AssamNeedsHelp
You can make a donation here:
Rapid Response:https://t.co/4XD4N0vh1fAction Aid: https://t.co/nV858gOGv9 pic.twitter.com/Sn1CoyllYc
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 26, 2020
प्रियंका ने लिखा, 'उन्हें (असम के बाढ़ पीड़ित) हमारे अटेंशन और सपोर्ट की आवश्यकता है. मैं कुछ विश्वसनीय संगठनों की डिटेल शेयर कर रही हूं जो असम में ग्राउंड लेवल पर कुछ अच्छा काम कर रहे हैं. हमने और निक ने बाढ़ में राहत पहुंचाने के लिए दान किया है. आइए हम ऐसे संगठनों का समर्थन करें ताकि वे ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना जारी रख सकें.' निक ने भी यही संदेश अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया. उन्होंने बाढ़ राहत में काम करने वाले दो संगठनों एक्शन एड और रैपिड रिस्पॉन्स की डिटेल शेयर की है.
बता दें, प्रियंका असम की ब्रांड एम्बेस्डर हैं. राज्य में पर्यटन के समर्थन के लिए उन्होंने कई पहल की है.