By  
on  

दिग्गज एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन

गुज़रे ज़माने की जानी मानी अभिनेत्री कुमकुम जी नहीं रहीं. 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. 22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा में जन्मी कुमकुम का असली नाम Zaibunnissa था. उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत की पहली भोजपुरी फ़िल्म "गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो" में भी उन्होंने काम किया. कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं. गुरुदत्त को अपनी फिल्म आर पार (1954) के गाने "कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर" का फिल्मांकन एक्टर जगदीप पर करना था लेकिन बाद में गुरुदत्त को लगा कि इसे किसी महिला पर फिल्माना चाहिए. उस समय, कोई भी इतना छोटा सा गाना करने के लिए सहमत नहीं हुआ. तब आखिरकार गुरुदत्त ने कुमकुम पर इस गीत को फिल्माया. 

Recommended Read: एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का हार्ट अटैक से हुआ निधन, मनोज वाजपेयी और हंसल मेहता ने पोस्ट शेयर कर व्यक्त किया दुख

अपने करियर में कुमकुम जी ने 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया जिनमें शामिल थी 'मदर इंडिया', 'कोहिनूर', 'उजाला', 'नया दौर', 'आंखें', 'सन ऑफ इंडिया', 'श्रीमान फंटूश', 'एक सपेरा एक लुटेरा' है. वह अपने दौर के कई स्टार्स के संग काम कर चुकी थीं, जिनमें किशोर कुमार और गुरु दत्त का भी नाम शामिल है.
 

(Source: TWITTER)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive