सुपरस्टार अक्षय कुमार एक प्यार करने वाले पति हैं और साथ ही आरव और नितारा के पिता हैं. वह इंडस्ट्री के उन कुछ एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने हर साल कई रिलीज होने के बावजूद अपनी वर्क लाइफ बैलेंस की हुई है. वहीं फेमिना के लेटेस्ट जुलाई के मैन्स स्पेशल में बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली सितारों में शामिल अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग रिलीज़ के साथ कई सामाजिक मुद्दे, डिजिटल दायरे में उनके वैंचर्स और बच्चों के लिए पालन-पोषण के 101 टिप्स जिसको आज के बीजी शेड्यूल वाले माता-पिता को अपनाना चाहिए पर बातचीत की.
अक्षय कुमार का मानना है कि जब आप अपने बच्चों को कुछ सिखाते है उससे पहले वो सब चीजे आपको अपने अंदर लानी होती है. उन्होंने कहा, 'बच्चे जो कुछ भी देखते हैं उसे सिखते हैं. अगर आप चाहते हैं कि वे इंडिपेंडेंट बनें, तो आप स्वयं इंडिपेंडेंट बनें. आप चाहते हैं कि वे ज़िम्मेदार हों, तो आप ज़िम्मेदारी से काम करें, आप चाहते हैं कि वे सशक्त हों, तो आप वैसे बनें. मैं अपने बच्चों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि मेरे पास अब जो क्वालिटीस है, वो शायद मेरे पिता बनने से पहले नहीं थी.'
वहीं लॉकडाउन ने उनको और उनको बच्चों को कैसे प्रभावित किया पर उन्होंने कहा कि, 'मैं और मेरी पत्नी अपने बच्चों संग दोस्ताना रिश्ता रखने में यकीन करते हैं. आरव बड़ा हो गया है और उसे अब ज्यादा बात बताने की जरूरत नहीं होती है. सच कहूं तो मैं उससे बहुत कुछ सीखता हूं. वहीं लॉकडाउन की बात करें तो नितारा शुरू से हर समय घर में अपने डैडी के साथ रहने के लिए खुश थी और पर हां वो स्कूल को मिस करती हैं. उसको अपने दोस्तों और उनके साथ खेलने की जल्दी है. लेकिन वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंड को पूरा करने और उसका पालन करने को लेकर टीना (ट्विंकल) और मैंने आराम से नितारा को सब समझाया. जिसके बाद उसने स्थिति की गंभीरता को समझा.'
(Source: Femina)