एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर पति विराट कोहली साथ मिलकर बिहार और असम में बाढ़-पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. बिहार और असम में हाल ही में आई बाढ़ से हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं. विराट कोहली और अनुष्का ने अपने-अपने सोशल एकाउंट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है. दोनों ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के जरिए बताया कि वो तीन ऐसे ऑर्गेनाइजेशन को डोनेट कर रहे हैं, जो बाढ़-पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. विराट-अनुष्का ने इस पोस्ट बाढ़ में बेघर हो चुके लोगों की मदद के लिए अपील भी की है.
विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, 'जब हमारा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ रहा है, असम और बिहार में लोग भीषण बाढ़ के कारण पीड़ित हैं, इससे इतने सारे परिवार और आजीविका प्रभावित हुई हैं। हम असम और बिहार के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. विराट और मैंने बाढ़ राहत और कल्याण में विश्वसनीय काम करने वाले तीन संगठनों का समर्थन करके जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है. आपको भी आगे आकर इन संगठनों की मदद करनी चाहिए ताकि इन राज्यों का समर्थन करने के लिए मदद पहुंच सके.'
वहीं विराट ने ट्वीट कर उन तीन ऑर्गेनाइजेशन्स का नाम भी बताया है, उनमें से एक 'रैपिड रिस्पॉन्स' है, दूसरा 'एक्शन एड इंडिया' और तीसरा 'गूंज' है. विराट और अनुष्का इससे पहले कोविड-19 महामारी को लेकर भी डोनेशन कर चुके हैं. वहीं बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस ने भी बिहार और असम में बाढ़ राहत और पुनर्वास कार्य के लिए दान दिया था.
— Virat Kohli (@imVkohli) July 30, 2020
(Source: Instagram/Twitter)