By  
on  

2021 सेकंड हाफ से शुरू होगी अक्षय कुमार के डिजिटल डेब्यू प्रोजेक्ट की शूटिंग 

मार्च 2019 में एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने Amazon प्राइम के साथ अपने डिजिटल डेब्यू 'द एंड' की अनाउंसमेंट की थी. इस इवेंट में स्टंट एक्सपर्ट अक्षय ने अपने शरीर पर आग लगायी थी. ये स्टंट बेस्ड शो है  

हाल ही में आगामी वेब सीरीज के शूटिंग शेड्यूल की झलक दिखाते हुए निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने बताया कि इस सीरीज की 2021 सेकंड हाफ में इसकी शूटिंग शुरू होगी. एक लीडिंग डेली से बातचीत में भी विक्रम ने कहा, द एंड ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है कि अगले महीने से उसकी शूटिंग शुरू कर दें. मेकर्स ने कंटेंट को इम्प्रूव करने के लिए समय का उपयोग किया है. 

अक्षय के डिजिटल डेब्यू के बारे में विस्तार से बताते हुए विक्रम ने कहा टीम दिसंबर में रोल करना चाहती थी, जनवरी 2021 में अक्षय उन्हें जॉइन करेंगे. बात बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'लॉक डाउन को चार महीने हो गए हैं. स्थिति को सामान्य होने में चार महीने और लगेंगे.  

 वर्तमान स्थिति पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार के और भी कमिटमेंट्स है. इसलिए इस सीरीज को 2021 के मध्य तक शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है. एम्बीशियस वेंचर की शूटिंग 7 महीने के लिए टाल दी गयी है.  

बातचीत में विक्रम ने बताया कि फिलहाल प्रोडक्शन टीम शकुंतला देवी में व्यस्त थी जी आज रिलीज हो गयी. विक्रम से फिल्म को डिजिटली रिलीज करने के फैसले पर आलोचनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एक्टर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स और प्रोड्यूसर्स सभी ने तय किया कि फिल्म की रिलीज न रोकना सही होगा. उन्होंने यह भी बताया कि वो और विद्या बालन छाते थे कि कहानी दर्शकों के सामने रखी जाए क्यूंकि मार्च तक उनकी फिल्म पूरी हो चुकी थी. 

 

(Source: Mid- Day)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive