कुछ दिन पहले जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. उसके बाद से सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स की फिल्मों को बॉयकॉट करने की बात शुरू हो गयी. अब जान्हवी के ऑन स्क्रीन भाई अंगद बेदी ने फिल्म को मिले आलोचनाओं के खिलाफ स्टैंड लिया है. एक लीडिंग डेली के साथ इंटरव्यू में अंगद ने कहा, 'यह मेरी भी फिल्म है. हर किसी को अपनी राय देने का अधिकार है. फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है वह सही नहीं है. हर इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन है.
खुद का उदाहरण देते हुए अंगद ने बताया, 'मैंने 300 से ज्यादा फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया है और हर रिजेक्शन कुछ अनुभव सिखाती है. सूरमा में मेरी भूमिका ने मुझे यह फिल्म दिलाई. मैं शशांक से मिलने गया था जिसमे मुझे शरण से मिलवाया. किरदार के लिए टेस्ट करने के बाद शरण ने कारण से कहा की वह मुझे इस किरदार के लिए चाहते हैं. इंडस्ट्री में लाखों लोग हैं. इसलिए ये सही है की हर किसी को मौका मिले. एक्टर्स भी दूसरे प्रोफेशनल्स की तरह है जो पे चेक के लिए काम करते हैं.
'जो मेहनत का साथ नहीं छोड़ते किस्मत उनका हाथ नहीं छोड़ती', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर हुआ जारी
'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जान्हवी कपूर के साथ विनीत जैन और मानव विज अहम किरदार में हैं. फिल्म का निर्माण करण जोहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया है. यह फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
(Source: Mid Day)