कोरोना की वजह से बहुत लोग शादी कर भी रहे हैं और बहुत लोग शादी की तारीख आगे भी टाल रहे हैं. अली फजल और ऋचा चड्ढा ने भी अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. लॉकडाउन पर लॉकडाउन बढ़ने की वजह से अली और ऋचा ने तय किया है कि अब वह 2021 में ही शादी करेंगे.
शादी के प्लान के बदलाव के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा कि इसे बढ़ाना व्यावहारिक है ताकि जो लोग शादी में शामिल होना चाहते हैं हो सके. ऋचा न कहा, 'हर किसी के बारे में सोचते हुए आने वाले सालों में करने का फैसला इसलिए किया गया है ताकि जो लोग आना चाहते हैं वो आ सके.
कोरोना की वजह से अली और ऋचा की शादी की पैनिंग पर पानी फिर गया है. हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन में ऋचा से पूछा कि वे अली फजल के साथ कब शादी करने वाली हैं. इसपर ऋचा ने हंसते हुए कहा- 'You have time to make a play for him. 2020 हमें शादी नहीं करने देगा'. ऋचा के इस जवाब इतना तय है कि इस साल वो और अली शादी नहीं करेंगे.
बता दें, ऋचा और अली अप्रैल में शादी करनेवाले थे. बाद में स्पोक्सपर्सन ने जानकारी दी कि शादी की तारीख टाल दी गयी है. उन्होंने ये भी कहा था कि वे 2020 के सेकेंड हाफ में शादी कर सकते हैं. इस बीच अली की मां का भी निधन हो गया.अब लगता है अगले साल ही ऋचा और अली सात फेरे लेंगे.
(Source: Mumbai Mirror)