By  
on  

कोरोना महामारी के बीच काम Restart करने पर बोले अक्षय कुमार, कहा- 'हां पहले मुझे डर था लेकिन आप कब तक डर में रह सकते हैं'

कोरोनावायरस लॉकडाउन के लगभग तीन महीनों बाद फिल्मों और टीवी की शूटिंग धीरे-धीरे शुरू हो रही है. वहीं कोरोना के चलते कई एक्टर्स को सेट पर जाने से डर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के चहेते सुपरस्टार अक्षय कुमार ने घर से काम करने के चार महीने के बाद, बहादुरी से कदम बाहर निकालते हुए शूटिंग शुरू कर दी है. मई में, अक्षय ने एक कोरोना जागरूकता के लिए एडवर्टाइजमेंट की शूटिंग की थी. पिछले महीने, उन्होंने लगभग 10 दिनों के अंदर सात एडवर्टाइजमेंट के लिए शूटिंग की थी.  तो वहीं अक्षय इस महीने अपनी अगली फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग के लिए यूके चले जाएंगे. अक्टूबर से...अक्षय की आंनद एल राय  निर्देशित फिल्म, 'अतरंगी रे' की शूटिंग फिर से शुरू हो जाएगी. तो वहीं सोमवार (3 अगस्त) को रक्षाबंधन के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका हीरानंदानी को अपनी अगली फिल्म डेडिकेट करते हुए फिल्म की अनाउंसमेंट की. फिल्म के पोस्टर में अक्षय एक नहीं चार बहनों को गले लगा रहे है. आनंद एल राय के साथ फिल्म 'रक्षाबंधन' की अनाउंसमेंट की, जिसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होगी और नवंबर में रिलीज होगी. तो वहीं अक्षय कुमार साल 2021 में अपनी पहली वेब सीरीज़ की शूटिंग शुरू करने के लिए भी तैयार हैं, तो वहीं जल्द ही अक्षय रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे, ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी. वहीं हाल ही में सुपरस्टार ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कोरोना महामारा के बीच काम को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर बाक की. 

इस लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि, 'कब तक आप इस तरह डर में रह सकते हैं? शुरू में जब महामारी शुरू हुई थी, तो वायरस के बारे में हम सब बहुत कम जानते थे कि किस तरह से यह वायरस किसी इंसान को प्रभावित करता है, तब हमे जानकारी कम थी इसलिए डर ज्यादा था. अब, समय के साथ, हम उस वायरस के बारे में जान गए है...हमें अब इस वायरस से बचाव के तरीके भी पता चल गए है. तो हम अब बाहर निकलकर भी इस बिमारी को हरा सकते हैं, हमे अपने इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाना होगा बस. इसलिए, मैंने फैसला किया कि मैं पूरी सावधानी के साथ बाहर निकलकार काम करूंगा और साथ ही मैनें अपनी पूरी टीम के लिए सावधानी बरतने का फैसला किया है.'

Recommended Read: राखी पर अक्षय कुमार ने अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर बहन अलका को दिया तोहफा, पहला पोस्टर हुआ जारी 


वहीं काम रिस्टार्स करने को लेकर क्या दूसरे लोगों को भी काम के लिए पॉजिटिव सिग्नल मिलेगा. इस पर अक्षय ने कहा कि, 'मैं दूसरे लोगों के बारे में तो नहीं कह सकता हूं पर इतना जरूर है कि जैसे ही सरकार ने काम करने की परमिशन दी वैसे ही मुझा काम के लिए खुजली होना शुरू हो गई. मुझे नहीं लगता कि मैं इतने लंबे समय तक कभी कैमरे से दूर रहा और अब, सेट पर वापस आने के लिए एक नया उत्साह है.' वहीं साथ ही अक्षय ने लोगों से काम पर वापस लौटने की अपील करते हुए कहा कि, 'अगर अभी नहीं तो कब? इतने लोगों ने लॉकडाउन में अपनी नौकरी खो दी है और कई लोगों के पास खाने तक को कुछ नहीं है. मुझे खेद है, लेकिन अगर हम किसी वैक्सीन का इंतजार करते रहते हैं, तो, वायरस से पहले, लोग बेरोजगारी से बुरी तरह प्रभावित होंगे. मुझे लगता है कि हम सभी को धीरे-धीरे और सुरक्षित रूप से, सामान्य जीवन में वापस आना होगा.'
(Source: Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive