By  
on  

मध्य प्रदेश के जंगलों में अक्टूबर से शुरू होगी विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग, मेकर्स ने किया कंफर्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की एक्टिंग ही उनकी पहचान है. विद्या बालन ने कई मुश्किल रोल में खुद को साबित किया है. फिल्म 'शकुंतला देवी' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वालीं विद्या बालन ने अपनी अगली फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग वैसे पहले ही शुरू हो गई थी पर मार्च में कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से शूटिंग को रोकना पड़ा था. अमित मसुरकर द्वारा डायरेक्ट फिल्म को मध्य प्रदेश के तीन सप्ताह के शेड्यूल के बाद रद्द करना पड़ा था. लेकिन अब, शेरनी की टीम के लिए अच्छी खबर है. फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ​ने कंफर्म किया है कि टीम अक्टूबर में मध्य प्रदेश के जंगलों में शूटिंग फिर से शुरू करेगी. 

प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने कहा कि, 'अगला स्थान बालाघाट है. हम मध्य प्रदेश के जंगलों में फिल्म करेंगे. एक्टर्स औक क्रू मेम्बर्स की सेफ्टी महत्वपूर्ण है, यही वजह है कि हमने काम फिर से शुरू करने के लिए इतने महीनों तक इंतजार किया है. अब कोरोना के मामलों की संख्या कम हो रही है तो मेकर्स शूट को दोबारा से शूट करने का प्लान कर रहा हैं.' बता दे कि फिल्म की लगभग 65 प्रतिशत शूटिंग बची है और वहीं मेकर्स ने राज्य से शूटिंग शुरू करने की परमिशन ले ली है. विक्रम मल्होत्रा ने आगे कहा कि, 'मध्य प्रदेश की authorities facilitating production के अधिकारियों ने मुझे आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में शूटिंग करना सुरक्षित है. वहीं हम पूरी टीम की हेल्थ और सेफ्टी के लिए सख्त दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.'

Recommended Read: 'Shakuntala Devi' Review: ह्यूमन कंप्यूटर बनीं विद्या बालन अपनी परफॉरमेंस से जीत लेंगी आपका दिल


वहीं विक्रम ने विद्या बालन की और से कहा कि वे काम पर जाने के लिए बेहद उत्साहित है. वह लगभग पांच महीने से घर में है, उन्होनें हमसे कहा था कि 'मैं उत्साहित हूं, डरी नहीं...डर से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी, हम बस इतना कर सकते हैं कि जितना हो सके सावधान रहें और आगे बढ़ें.'


बता दें कि, विद्या बालन की यह फिल्म इंसान और वाइल्ड लाइफ के बीच होने वाले टकराव पर बनेगी. रिपोर्ट के मुताबिक यह कहानी अवनि नाम की शेरनी के विवादास्पद हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. नवंबर 2018 को अवनि को किसी शूटर ने गोली मार दी थी. खबर थी कि शूटर ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के निर्देश पर अवनि की हत्या की थी. उनका कहना था कि अवनि ने महाराष्ट्र में 13 लोगों को मार दिया था. इसलिए अधिकारियों ने इस खूंखार शेरनी को मारने का फैसला लिया था.

(Source: Mid-Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive