By  
on  

नेपोटिज्म और इनसाइडर आउटसाइडर विवाद पर करीना कपूर खान ने रखा अपना पक्ष, '21 साल तक काम सिर्फ नेपोटिज़्म से नहीं होता. यह मुमकिन नहीं है'

इंडस्ट्री में एक बार फिर से नेपोटिज्म पर बहस शुरू हो गयी है. जो एक्टर्स फिल्म फैमिली से ताल्लुख रखते है उन्हें बुरी तरह नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ रहा है. करीना जो कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी है, और फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. हाल ही में करीना ने इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा यह सिर्फ नेपोटिज्म की वजह से पॉसिबल नहीं है.

करीना ने कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो फ़िल्मी फैमिली से ताल्लुख रखते हैं लेकिन सक्सेसफुल नहीं है. 21 साल तक काम सिर्फ नेपोटिज़्म से नहीं होता, यह मुमकिन नहीं है. मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की लंबी सूची बना सकती हूं, जो इस तरह से कुछ खास नहीं कर पाए. '

बैकग्राउंड को लेकर करीना कपूर ने कहा, 'यह अजीब लग सकता है लेकिन शायद मैंने भी वही स्ट्रगल किया है. मेरा स्ट्रगल है, लेकिन यह उतना दिलचस्प नहीं है, जितना उस शख्स का होता है, जो ट्रेन में सिर्फ 10 रुपये लेकर आता है. हां, यह ऐसा नहीं है और मैं इसके बारे में क्षमाप्रार्थी नहीं हो सकती. जो लोग ज्यादा इनसाइडर और आउटसाइडर के मुद्दे पर बात करते हैं ऐसे लोगों के बारे में कहते हुए करीना ने कहा, 'किसी भी इंसाइडर और आउटसाइडर को रखने की ताकत ऑडियंस के पास होती है. करीना ने ये भी कहा कि कोई भी किसी को अच्छे बैकग्राउंट की वजह से फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं कर सकता .'

करीना कपूर खान ने लिया ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज, शेयर की बेटे तैमूर और भांजी इनाया की क्यूट फोटो

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'दर्शकों ने हमें बनाया है, किसी और ने हमें नहीं बनाया है. आज उंगलियां उठाने वाले वो ही लोग हैं, जिन्होंने नेपोटिस्टिक स्टार्स को बनाया है. आप जा रे हो ना फिल्म देखने? मत जाओ.  किसी ने आपको मजबूर नहीं किया। इसलिए मैं यह नहीं समझती. मुझे लगता है कि यह पूरी बहस पूरी तरह से अजीब है. बात यह है कि आज हमारे कई सबसे बड़े सितारे है, चाहे वो अक्षय कुमार हों या शाहरुख खान या आयुष्मान खुराना या राजकुमार राव, वो सभी बाहरी हैं.'   

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो सफल अभिनेता हैं, क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की है. चाहे वो आलिया भट्ट हो या करीना कपूर, हमने भी कड़ी मेहनत की है. आप हमें देख रहे हैं और हमारी फिल्मों का आनंद ले रहे हैं. इसलिए, सिर्फ दर्शक ही हैं, हमारे बनाते हैं.'   

 

(Source: Moji Story)

Recommended

PeepingMoon Exclusive